तिरछे पैर वाले बच्चों का अब जिला अस्पताल में होगा इलाज, विशेष जूते भी पहनाये जायेंगे, क्लब फुट क्लिनिक का शुभारम्भ जिला चिकित्सालय में किया गया

Listen to this article

तिरछे पैर वाले बच्चों का अब जिला अस्पताल में होगा इलाज, विशेष जूते भी पहनाये जायेंगे, क्लब फुट क्लिनिक का शुभारम्भ जिला चिकित्सालय में किया गया
उज्जैन 28 अगस्त। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय शर्मा ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत डीईआईसी केन्द्र में जिला चिकित्सालय में गत दिवस मिरेकल फिट इंडिया द्वारा क्लब फुट क्लिनिक का शुभारंभ किया गया। उक्त क्लिनिक में तिरछे पैर वाले बच्चों का इलाज होगा। अब ऐसे बच्चो को ऑपरेशन के साथ विशेष प्रकार के जुते भी निःशुल्क मिरेकल फिट इण्डिया द्वारा पहनाये/दिये जायेंगे। शुभारंभ कार्यक्रम में क्लिनिक में बच्चों की जांच के बाद चरणबद्ध तरीके से इलाज की जानकारी डॉक्टरों ने परिजनों को दी। क्लब फुट का इलाज तीन चरणों में होता है। पहला चरण कास्टिग, दूसरा चरण टेनोटॉमी और तीसरा चरण ब्रेसिंग का होता है।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय शर्मा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ.पीएन वर्मा, आरबीएसके नोडल अधिकारी डॉ.रौनक एल्ची, श्रीमती विनिशा सोलंकी, श्री आशीष भदौरिया प्रोग्राम मैनेजर मुम्बई तथा उनकी टीम आदर्श दुबे एवं सोनाली सेन, समस्त डीईआईसी स्टाफ, आरबीएएसके चिकित्सक भी उपस्थित रहे।
अपील-जिले में प्रति गुरूवार क्लब फुट क्लीनिक का संचालन किया जाता है। मुख्य चिकिसा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अपील की गई है कि जिन बच्चों में तिरछे पैर की समस्या है वे प्रति गुरूवार आरबीएसके कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित डीईआईसी केन्द्र जिला चिकित्सालय परिसर, बोहरा वार्ड के पीछे उज्जैन (फोन-073429-90570) में आकर बच्चों का उपचार करवाना सुनिश्चित करें एवं जिन बच्चों को पूर्व में कास्टिग एवं तिरछे पैर के बच्चो का उपचार हो चुका है वे फॉलोअप हेतु डीईआईसी मे उपस्थित हों, ताकि चिंहित बच्चों को मिरेकल फिट इंडिया द्वारा जूते प्रदाय कर लाभ प्रदाय किया जा सकें।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे