उज्जैन। विक्रम कीर्ति मंदिर कोठी रोड पर आयोजित कार्यकम मे उपस्थित राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने पाणिनि संस्कृत वैदिक विश्वविद्यालय के 14 वे स्थापना दिवस समारोह में 18 पुस्तकों का विमोचन किया । इस अवसर पर राज्यपाल पटेल ने कहा कि पढ़े-लिखे लोगों की ज्यादा जिम्मेदारी है योग्य लोगों को आगे आने का अवसर मिलना चाहिए। कार्यकम मे उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य विजयकुमार सी.जी., कुलसचिव प्रो. दिलीप सोनी, कार्य परिषद्, विद्या परिषद्, अध्ययन मण्डल, संकाय मण्डल के समस्त सदस्य एवं कई लोग विश्रविधालय परिवार उपस्थित थे ।
2022-08-17