चड्डी बनियान धारी गिरोह डकैती की योजना बनाते हुए धराये।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के मार्गदर्शन में तथा अति पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ श्री. इन्दजीत बकरवाल, अति. पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया, न.पु.अ. महोदय श्री विनोद मीणा के निर्देशन में उज्जैन पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई।
कल रात्री में उज्जैन पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। रात्री में उज्जैन के थाना नानाखेड़ा, नीलगंगा, चिमनगंज तथा सायबर सेल के संयुक्त आपरेशन में चड्डी बनियान धारी गिरोह के 07 सदस्यों को डकैती की योजना बनाते हुए दबिश देकर गिरफ्तार किया है। मुखबिर सूचना पर तारामंडल तथा इंजीनियरिंग कालेज पार्किंग के बीच जंगल में एक गुजरात इको गाड़ी क्र. GJ20N4692 में 07 व्यक्ति जो हथियार बंद होना रात्रि में डकैती करने की योजना बना रहे है सूचना पर वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत कराकर तीनो थानों की संयुक्त टीमो ने तीन तरफ से दबिश दी जिसमें मोके पर 07 व्यक्ति को गिरफ्तार किया मोके से इनके कब्जे से कुछ हथियार, रिवाल्वर, चाकू, तलवार तथा घर में दरवाजा तोड़ने के उपकरण मिले जिन्हे जप्त कर गुजरात पासिंग गाड़ी इको भी जप्त की रात्री उक्त बदमाश बंसत विहार में बड़ी डकैती डालने की योजना बना रहे थे। जिसे पुलिस ने विफल कर सभी को गिरफ्तार किया। जिस पर अपराध क्र.468/22 धारा 399,402 भादवि व 25 (1) (a) आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया।
उक्त आरोपी दाहोद गुजराज के मातना गांव के रहने वाले हैं तथा अंतराज्यीय अपराधी है। पूछताछ पर खुलासा हुआ कि उज्जैन जिले में पिछले 10 महीनो में इन्होने उज्जैन जिले की आउटर की कालोनिया बंसत विहार, वृंदावन, हाटकेश्वर नागझिरी, तिरुपति गोल्ड केशरबाग, अमरनाथ ऐवेन्यू में चोरी की वारदात कबूल की है। जिनसे और पूछताछ की जा रही है तथा आरोपियो का पुलिस रिमांड लिया जाकर माल जप्ती की कार्यवाही हेतु टीमें रवाना की जायेगी।
जस हथियार (1) एक ईको कार क्र. GJ20N4692
एक सिक्स राउंड रिवाल्वर मय 03 राउण्ड
01 खंजर, 03 चाकू, 02 तलवार 05 मोबाईल फोन
कार में से डकैती डालने हेतु टामी तथा दरवाजा तोड़ने के उपरकरण सराहनीय योगदान- टी.आई.ओ.पी. अहीर, उनि. बेदप्रकाश साहू, उनि जितेन्द्र सोलंकी, सउनि सुनिल गोड, सउनि सतीश नाथ, सउनि लाखन सिहं, प्र. आर. अनिल आर्य, प्र.आर.विक्रम सिंह,प्र.आर. राहुल गुजराती, प्रभार राहुल कुशवाह, प्र. आर. शेलेप योगी, आर. कमल पटेल, आर. मुकेश मालवीय, आर मनोज सवनेर, आर श्यामवरण सायबर सेल प्रेम व महेश जाट
2022-08-16