मातृशक्ति तिरंगा यात्रा” विषयक लोकगीतों के माध्यम से दिया हर घर तिरंगा लगाने का संदेश

Listen to this article

लोकगीतों के माध्यम से दिया हर घर तिरंगा लगाने का संदेश
उज्जैन 08 अगस्त। तराना जनपद के शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय ग्राम परसोली में आजादी का 75वा अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के आयोजन में स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वावधान में विगत 7 अगस्त रविवार को संध्या में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस तिरंगा अभियान में प्रसिद्ध कबीर गायक एवं आकाशवाणी दूरदर्शन कलाकार बाबूलाल धौलपुरे व मालवी लोकगीत भजन मंडली और दिनेश कुमार धौलपुरे मालवी लोक संगीत कबीर भजन मंडल ग्राम झोंकर जिला शाजापुर के द्वारा हर घर तिरंगा लगाना है। इस अभियान को सफल बनाना है जैसे नारे लगाए साथ ही भजन मंडली के कलाकारों के द्वारा राष्ट्रीय देश भक्ति गीत भजन एवं परंपरा अनुसार मालवी लोकगीत की प्रस्तुति दी। स्कूल शिक्षा विभाग घट्टिया से प्रकाशचंद्र बाली, ग्रामीणजन राम प्रसाद गोयल, राजू चौहान, पर्वत लाल, देवी लाल रामा, अशोक गोयल, जय नारायण गोयल आदि ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे