मातृशक्ति तिरंगा यात्रा” विषयक* *लोकगीतों के माध्यम से दिया हर घर तिरंगा लगाने का संदेश

Listen to this article

मातृशक्ति तिरंगा यात्रा” विषयक
उज्जैन 08 अगस्त। मप्र जनअभियान परिषद और स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में स्‍वतंत्रता की 75वीं वर्षगाठ आजादी का अमृत महोत्‍सव अन्‍तर्गत मातृशक्ति तिरंगा यात्रा का आयोजन रविवार को किया गया। यात्रा को हरी झंडी दिखाकर नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, पूर्व महापौर श्रीमती मीना जोनवाल ने स्थानीय शहीद पार्क से रवाना किया। यात्रा घासमंडी चौराहा, माधव नगर अस्‍ताताल, गुरूद्वारा, इंदिरा गांधी प्रतिमा चौराहा होते हुए टॉवर चौराहा पर समाप्त हुई। समापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मप्र जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय, महापौर श्री मुकेश टटवाल, विधायक श्री पारस जैन ने उपस्थित मातृ शक्ति को संबोधित किया। यात्रा में मुख्‍य रूप से श्रीमती रजनी नरवरिया-दिव्यशक्ति पारम्परिक लोक कला संस्थान उज्जैन, श्रीमती करुणा शितोले-देवी अवन्तिका सामाजिक युवा कल्याण समिति उज्जैन की छात्राओं द्वारा पारंपरिक दंड संचालन का प्रदर्शन भी पूरे यात्रा मार्ग पर किया गया। यात्रा का समापन भारत माता की आरती और राष्ट्रगान से किया गया।
जनअभियान परिषद संभाग समन्वय श्री शिव प्रसाद मालवीय, परिषद के जिला समन्वयक श्री सचिन शिम्‍पी, विकासखंड समन्वयक श्री जय दीक्षित, श्री अरूण व्‍यास, सुश्री अक्षता यादव, श्रीमती योगिता पुरोहित, श्रीमती कविता राय, चंदा कुशवाह, टीना गुजराती, तान्‍दा रायकवार, प्रीति गोपाल, अंजली लोट, श्रीमती उर्मिला तोमर, नीति टंडन, गीता यादव, किरण बाधरी, गीता यादव तथा सामाजिक संस्थाओं से जूड़ी समस्त मातृ शक्तियां प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


*लोकगीतों के माध्यम से दिया हर घर तिरंगा लगाने का संदेश*
उज्जैन 08 अगस्त। तराना जनपद के शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय ग्राम परसोली में आजादी का 75वा अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के आयोजन में स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वावधान में विगत 7 अगस्त रविवार को संध्या में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस तिरंगा अभियान में प्रसिद्ध कबीर गायक एवं आकाशवाणी दूरदर्शन कलाकार बाबूलाल धौलपुरे व मालवी लोकगीत भजन मंडली और दिनेश कुमार धौलपुरे मालवी लोक संगीत कबीर भजन मंडल ग्राम झोंकर जिला शाजापुर के द्वारा हर घर तिरंगा लगाना है। इस अभियान को सफल बनाना है जैसे नारे लगाए साथ ही भजन मंडली के कलाकारों के द्वारा राष्ट्रीय देश भक्ति गीत भजन एवं परंपरा अनुसार मालवी लोकगीत की प्रस्तुति दी। स्कूल शिक्षा विभाग घट्टिया से प्रकाशचंद्र बाली, ग्रामीणजन राम प्रसाद गोयल, राजू चौहान, पर्वत लाल, देवी लाल रामा, अशोक गोयल, जय नारायण गोयल आदि ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे