नो नारायण व सप्तसागर की यात्रा
उज्जैन यात्रा के संयोजक भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण के जिला अध्यक्ष श्री बहादुर सिंह बोर मुंडला ने चर्चा के दौरान बताया कि , 9 नारायण व सप्त सागर की यात्रा लगातार 8 वर्षो से निकाली जा रही है, इस यात्रा मैं श्रद्धालु अपनी अपनी मोटरसाईकल से स्वेच्छा यात्रा मे शामिल होकर निकलते हैं !
पूर्व के वर्षों में 8 दिन पूर्व सूचना देकर सभी श्रद्धालुओं को यात्रा में चलने का आग्रह किया जाता था , लेकिन इस वर्ष चुनावी वर्ष होने के कारण हमें केवल एक दिन का ही समय ही मिल पाया। शोसल मीडीया के माध्यम से सुचना देकर सभी धर्म प्रेमी यात्रीयो को यात्रा में चलने का आव्हान किया गया!
100 से 150 मोटर साईकील पर सवार होकर उज्जैन जिले के ग्रामीण जन एवं उज्जैन नगर के व आस पास के क्षेत्र से 250 से 300 की संख्या मैं श्रद्धालु शामिल हुए !
यह यात्रा अगस्तेश्वर महादेव मंदिर हरसिद्धी मंदिर के पीछे से प्रारंभ हुयी, राम जनार्दन मंदिर पर भोजन के पश्चात यात्रा का इंदिरा नगर में शाम को समापन के बाद कल जैथल के दुधेश्वर महादेव से यात्रा सुबह 7:00 बजे प्रारंभ हुई यह यात्रा पिग्लेश्वर, करोहन ,आज अम्बोदिया होते हुए महाकालेश्वर मंदिर पहुच कर भगवान महाकाल् के दर्शन पश्चात इस वर्ष की यात्रा का समापन होगा।
2022-08-06