उज्जैन के ग्राम पंचायत दताना शपथ विधि समारोह शासकीय माध्यमिक विद्यालय दताना पर आयोजित समारोह में सचिव प्रवीण शर्मा एवं सह सचिव महेश चंद्र यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत दताना में प्रथम सम्मेलन आज 2 अगस्त को पंचायत निर्वाचित पदाधिकारियों का प्रथम सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह रखा गयासर्वप्रथम शुभ मुहूर्त में सरपंच कक्ष मैं पूजा की गई ।

Listen to this article

उज्जैन के ग्राम पंचायत दताना शपथ विधि समारोह शासकीय माध्यमिक विद्यालय दताना पर आयोजित समारोह में सचिव प्रवीण शर्मा एवं सह सचिव महेश चंद्र यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत दताना में प्रथम सम्मेलन आज 2 अगस्त को पंचायत निर्वाचित पदाधिकारियों का प्रथम सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है। जिसमें नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य जनपद उपाध्यक्ष सरपंच उप संरपच सम्मानित पंचगण सम्मानित वरिष्ठ जन ग्रामीण जन के बीच निर्वाचित ने शपथ ली । जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मंजू संजय वर्मा जनपद उपाध्यक्ष नासीर पटेल ग्राम पंचायत संरपच श्रीमती संजना सुरेश वर्मा उप संरपच अल्ताफ पटेल ने कहा कि
मैं शपथ लेता हूँ कि में विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा में भारत की संप्रभुता एवं अखण्डता रखूंगा में अपने उत्तरदायित्वों एंव कर्तव्यों का पूर्ण श्रद्धापूर्वक सच्चाई और ईमानदारी से निर्वहन करूंगा। मैं अपने कार्यकाल में अपने पंचायत क्षेत्र का सर्वागीण विकास, सामाजिक न्याय की भावना को सर्वोपरि रखते हुए, गरीब एवं पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए सतत् प्रयासरत रहूंगा में यह प्रयास करूंगा कि पंचायत क्षेत्र के विकास की एक दीर्घकालीन योजना बने, जिसमें मेरी पंचायत के सभी गांवों का विकास हो, सभी बालक/बालिका स्कूल जाएं, उन्हें प्रतिदिन मध्यान्ह भोजन मिले, गांव में लोगों को स्वच्छ पेयजल मिले, सभी लोग स्वस्थ्य रहें, मेरे क्षेत्र का कृषि के क्षेत्र में उत्पादन बढे, मेरी पंचायत के प्रत्येक गरीब को मांग अनुसार रोजगार मिलें, नई-नई तकनीकों का लोग फायदा उठाएं जिससे उत्पादकता बढ़े और पंचायत क्षेत्र आत्म निर्भर और स्वावलंबी बने। मैं अपने कार्यकाल में अपने गांव की दशा बदलने के लिए प्रयासरत रहूंगा। मैं यह भी संकल्प लेता हू कि मैं जाति, धर्म या सम्प्रदाय के नाम पर कोई भेदभाव नहीं करूंगा।
उपस्थित नवनिर्मित सदस्य
श्री धर्मेन्द्र वाधेला नवनिर्वाचित पंच ग्रा.पं. दत्तान श्री धर्मेन्द्र सिह पंवार नवनिर्वाचित पंच ग्रापं दतान श्री आबीद अली पटेल नवनिर्वाचित पंच ग्राοपं. दतान श्री राजेन्द्र परिहार नवनिर्वाचित पंच ग्रामपं दताना श्री सुरेश वर्मा नवनिर्वाचित पंच ग्रा.पं० दत्ताना श्री आजाद पटेल नवनिर्वाचित पंच ग्रा०पं दताना ‘श्री आशिक पटेल श्रीमती इन्द्राकुंवर पंच ग्रा.पं. दताना • श्रीमती किरण बघेला पंच ● श्रीमती नजमा बी पटेल पंच श्रीमति हीना बी पटेल पंच श्रीमति राकी कमलेश – पंच

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे