विधि-विधान से हुआ श्री नागचन्द्रेश्वर भगवान का पूजन* *वर्ष में एक बार नागपंचमी पर्व की पूर्व रात्रि 12 बजे पट खुले

Listen to this article

विधि-विधान से हुआ श्री नागचन्द्रेश्वर भगवान का पूजन*वर्ष में एक बार नागपंचमी पर्व की पूर्व रात्रि 12 बजे पट खुले

उज्जै्न 1 अगस्त 2022। श्री महाकालेश्वर मंदिर के शीर्ष शिखर पर स्थित श्री नागचन्द्रेश्वर भगवान के पट साल में एक बार 1 अगस्त की रात्रि को खुले। श्री महाकालेश्वर भगवान के मंदिर के शीर्ष पर स्थित श्री नागचन्द्रेश्वर भगवान के पट खुलने के पश्चात श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाडे के महंत श्री विनीत गिरी जी एवं मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड़ द्वारा प्रथम पूजन व अभिषेक किया गया। श्री नागचन्द्रेश्वर भगवान की प्रतिमा के पूजन के पश्चा‍त वहीं गर्भगृह स्थित शिवलिंग का भी पूजन किया गया।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे