उज्जैन के कमेड गांव में राज्य आनंद विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस पर ग्राम कमेड के भगवान सिंह जी पटेल का मित्रता दिवस के कार्यक्रम में नि स्वार्थ सेवा देने वाले पटेल को प्रसंसा पत्र देकर सम्मानित किया*आनंद विभाग उज्जैन ने तुलसीदास द्वितीय का सम्मान कर मनाया मित्रता दिवस

Listen to this article

*आनंद विभाग उज्जैन ने तुलसीदास द्वितीय का सम्मान कर मनाया मित्रता दिवस*

उज्जैन एक अगस्त। राज्य आनंद संस्थान के जिला उज्जैन इकाई द्वारा ग्राम कमेड़ में मित्रता दिवस पर “आजादी का अमृत महोत्सव” थीम के अंतर्गत लगभग दो सौ आनंदकों के साथ मस्ती और आनंद के साथ मनाया गया।
इस कार्यक्रम मे स्वामी श्री श्री 1008 महा मण्डलेश्रर ज्ञानदास जी महाराज महा निर्वाणी अखाड़ा दादु आश्रम आज की दौड मे आनंद ही जीवन का अनुभव ही अनुभूति होने लगती है। भले ही बड़े बड़े बगंले बना लो तुमको आनंद नहीं मिलेगा पर्यावरण ही प्रकती सा संरक्षण हे।
● राजेन्द्र भारती :- जहा होता है वहा इसलिये अपने जीवन में आनंद लिजिये कोरोना काला को भुलाते हुए आंनद लेना चाहिए। जीवन का उद्देश्य की आनंद लेना होना चाहिए हर परिस्थिति में मुस्कुराते रहीये ।
डॉ. प्रदीन जोशी:- आनंद की पहचान ही उस्कान होती है
। तुलसी के पौधे भगवान सिंह जी स्वयं निर्मित करते ऒर दूसरे को अर्पित करते यह बड़ी बात है,।
इस अवसर पर श्री भगवान सिंह तुलसीदास द्वितीय का शाल, श्रीफल, साफा एवम अभिनंदन पत्र द्वारा आत्मीय अभिनंदन स्वस्ति वाचन के साथ किया गया। आनंद विभाग के जिला समन्वयक डॉ.प्रवीण जोशी ने बताया कि श्री भगवान सिंह आंजना स्वभाव से प्रकृति प्रेमी, पर्यावरण प्रेमी व सामाजिक कार्यकर्ता है। वे पिछले दो वर्षों से तुलसी के पौधे वितरित करते आ रहे है, अब तक लगभग 8000 तुलसी के पौधे वितरित कर चुके है। इस तुलसीकृत स्वभाव के ही कारण वे “तुलसीदास द्वितीय” कहे जाते हैं।
सम्मान समारोह का संचालन स्वामी मुस्कुराके ने करते हुए कहा कि उम्र को हराना है तो हर शौक जिंदा रखिए, दोस्त चंद रखिए, पर चुनिंदा रखिए। आनंद विभाग के मित्रता दिवस के सम्मान समारोह में पूर्व विधायक श्री राजेंद्र भारती, महामंडलेश्वर संत श्री ज्ञानानंद महाराज, निगम के पूर्व सभापति श्री प्रकाश चित्तौड़ा, डॉ.विमल गर्ग, पर्यावरण प्रेमी श्रीमती प्रीति गोयल, उज्जैन आनंद विभाग के प्रभारी श्री विजय खांडेकर, श्री स्वामीनाथ पांडे, श्री राजेंद्र गुप्त, श्री पीएल डाबरे ने मित्रता दिवस पर विचारों से आनंदित किया। श्रीमती ममता कटारिया ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। श्रीमती अनामिका सोनी, श्री धीरज कुमार और श्रीमती लीना श्रीवास ने देशभक्ति पर गीत गुन गुनाए। इस गरिमामय सम्मान समारोह में डॉ.सुमन जैन, श्री राजेश शर्मा, श्री अर्जुन सिंह आंजना, श्रीमती स्वाति पंचोली, श्री अंकित शर्मा, श्री राजेश तिवारी विशेष उपस्थित थे। आभार आनंदम सहयोगी श्री सी. पी. जोशी ने माना।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे