*श्रावण महोत्‍सव के तीसरे रविवार 31 जुलाई को होगा सुश्री सुश्री सुधा रघुरामन का गायन, श्री राकेश घुगरे के एकल तबला वादन प्रस्‍तुति के साथ ही विविध आर्ट्स-मुंबई के समूह *श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को ई-रिक्शा दान में प्राप्त* की प्रस्‍तुति*

Listen to this article

*श्रावण महोत्‍सव के तीसरे रविवार 31 जुलाई को होगा सुश्री सुश्री सुधा रघुरामन का गायन, श्री राकेश घुगरे के एकल तबला वादन प्रस्‍तुति के साथ ही विविध आर्ट्स-मुंबई के समूह कथक की प्रस्‍तुति*
उज्जैन 30 जुलाई 2022। श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति, उज्‍जैन के महति आयोजन अखिल भारतीय श्रावण महोत्‍सव 2022 के तीसरे रविवार 31 जुलाई को नियोजित शास्त्रीय गायन, वादन और नृत्य की रसवर्षा से नटराज श्री महाकालेश्वर की आराधना के उपक्रम में सुधिजन, साधक सभी को सादर आमंत्रित हैं।
*श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड ने बताया कि, मंदिर प्रबंध समिति द्वारा आयोजित 17 वें अखिल भारतीय श्रावण महोत्‍सव के तीसरे रविवार को सायं 07 बजे मंदिर के समीप स्थित त्रिवेणी कला एवं पुरातत्‍व संग्रहालय सभागृह, जयसिंह पुरा उज्‍जैन में नई दिल्ली की सुश्री सुधा रघुरामन के शास्‍त्रीय गायन, उज्जैन के श्री राकेश घुघरे का एकल तबला वादन की प्रस्‍तुति दी जावेगी। कार्यक्रम की संध्‍या का समापन मुंबई की विविध आर्ट्स निदेशक विदुषी रूचि शर्मा एवं श्री पी. नरहरि के मार्गदर्शन में समू‍ह कथ‍क के माध्यम से 11 रूद्र एवं 12 ज्योतिर्लिंग की कथा की प्रस्‍तुति से होगी।*
*कलाकारों का परिचय*
पारंपरिक कर्नाटक संगीत शैली के प्रति निष्ठाबद्ध *सुश्री सुधा रघुरामन* ने अपना प्रारम्भिक संगीत प्रशिक्षण अपने प्रथम गुरु एवं पिता स्वर्गीय श्री ओ.एस. श्रीधर से प्राप्त किया | एक साल पश्चात संगीत की बारीकियां सीखने के लिए आपको अपने दादाजी संगीत भूषणम् स्वर्गीय श्री ओ.वी. सुब्रमण्यम मार्गदर्शन प्राप्त हुआ | गायन के अलावा आपने वायलिन वादन का प्रशिक्षण प्रसिद्ध गुरु स्वर्गीय वीरा जानकी रमन से प्राप्त किया है | सुधा ने भारत के अनेक प्रसिद्ध समारोह जैसे विष्णु दिगंबर जैन फेस्टिवल, तानसेन समारोह, नाथ निरंजन, कुमार गंधर्व संगीत समारोह, मोरिशियस तमिल संगम, इंदिरा गांधी स्मृति समारोह, संगीत नाटक अकादमी का संगीत समारोह आदि में श्रोताओं को अपनी गायकी से मंत्र मुग्ध किया है |
सुधा द्वारा कईं नृत्य नाटिका हेतु संगीत निर्देशन के साथ अब तक लगभग ढाई सौ से अधिक कर्नाटक शैली के गीतों को रिकॉर्ड किया गया है | इसके अलावा सुधा रघुरामन ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कईं देशों में कार्यशालाओं हेतु कार्य किया है | सुधा आकाशवाणी की ए ग्रेड कलाकार हैं एवं अनेक संगीत आकाशवाणी संगीत सम्मेलन में भी प्रस्तुत कर चुकी हैं | इसके साथ ही वर्ष 2003 से भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के पैनल की कलाकार हैं | सुधा को संगीत नाटक अकादमी द्वारा उस्ताद बिस्मिल्लाह खान पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है |
*एकल तबला श्री राकेश घुगरे* एक प्रसिद्ध तबला वादक हैं | इनके वादन में पूरब बाज की शैली का आभास होता है | राकेश ने तबले की प्रारंभिक शिक्षा बनारस घराने के विख्यात तबला वादक स्वर्गीय पंडित अरुण बनर्जी से प्राप्त की | तत्पश्चात तबले की शिक्षा निरंतर जारी रखते हुए उस्ताद जहांगीर खान के शिष्य पंडित दीनकर मुजूमदार से प्राप्त कर रहे हैं | समय-समय पर आयोजित कार्यशालाओं के अंतर्गत स्वर्गीय पंडित लालजी श्रीवास्तव, पद्मश्री पंडित तालयोगी, पंडित सुरेश तलवलकर, पंडित अरविंद कुमार से प्रशिक्षण प्राप्त किया है | राकेश के द्वारा कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुतियां दी गई हैं | जिसमें लयशाला, कुमार गंधर्व समारोह, देवी अंबाबाई संगीत महोत्सव, महेश्वर उत्सव, अखिल भारतीय सोहनलाल स्मृति समारोह, संगीत नाटक अकादमी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन, पंडित भातखंडे संगीत समारोह, वसंत उत्सव, श्रावण महोत्सव एवं चैत्र महोत्सव आदि शामिल हैं |
*विविध आर्ट्स-मुंबई* भारतीय शास्त्रीय संगीत व नृत्य विधा को समर्पित एक विख्यात संस्था है जिसके निदेशक विदुषी रूचि शर्मा एवं मार्गदर्शक श्री पी. नरहरि हैं | संस्था द्वारा अपने प्रायोगिक और मौलिक प्रस्तुतियों के माध्यम से देश ही नहीं विदेशों में भी अपना एक विशेष स्थान अर्जित किया है | शास्त्रीय संगीत में शास्त्रबद्ध दायरे में रहकर भी सामयिक और सामाजिक विषयों के माध्यम से पुनर्जागरण का प्रयास मुख्य उद्देश्य है |
रचनात्मक एवं कलात्मक सृजन के अतिरिक्त कॉर्पोरेट एवं सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन विविध आर्ट्स की विशेषता है |

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को ई-रिक्शा दान में प्राप्त
उज्जैन दिनांक 30 जुलाई 2022। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति
द्वारा संचालित निःशुल्क अन्नक्षेत्र में सामग्री लाने एवं ले जाने की व्यवस्था हेतु केनरा बैंक के एम.डी. श्री एल.वी. प्रभाकर द्वारा ई रिक्शा दान में दी। केनरा बैंक के पदाधिकारियों द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के समिति सदस्य श्री राम पुजारी, सहायक प्रशासक श्री मूलचंद जूनवाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आर.के. तिवारी को ई रिक्शा की चाबी सौंपी गई।
मंदिर प्रबंध समिति की ओर से दानदाता का सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री अशोक खंडेलवाल, केनरा बैंक भोपाल सर्कल के जी.एम. श्री विक्रम दुग्गल, उज्जैन क्षेत्रिय कार्यालय के श्री मनोज सोलंकी, श्री रितेश रिपमानी आदि उपस्थित थे।
प्रशासक श्री धाकड ने बताया कि, श्री महाकालेश्वर मंदिर में समय-समय पर श्रद्धालुओं, दानदाताओं व विभिन्न संस्थानों के माध्यम से मंदिर के प्रकल्प निःशुल्क अन्नक्षेत्र, गौशाला, चिकित्सालय आदि के लिये दानराशि व मंदिर में उपयोग होने वाली सामग्री भेंट स्वरूप प्रदान करते है।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे