शिवाजी पार्क कॉलोनी में पोते के साथ टहल रही महिला से मंगलसूत्र झपटा सीसीटीवी फुटेज में एक बदमाश दिखाई दिया, टोपी पहने था
उज्जैन शिवाजी पार्क कॉलोनी में पोते के साथ पैदल जा रही महिला के गले से बदमाश मंगलसूत्र खींच ले गया। महिला पोते को टहलाने व गाय को रोटी देने के लिए निकली थी। इसी दौरान बदमाश वारदात कर गया। रात 9.30 बजे करीब की ये घटना बताई जा रही है। शिवाजी पार्क कॉलोनी में रहने वाले स्वामी मुस्कुराके के घर के समीप की ये घटना बताई जा रही है। क्षेत्र में रहने वाली इंदिरा चौरड़िया ने पुलिस को मंगलसूत्र के बारे में बताती महिला । बताया कि बाइक सवार बदमाश टोपी लगाए था, जो सवा तोले का मंगलसूत्र ले गया है। माधवनगर पुलिस ने घटना के बाद कैमरे चेक फुटेज में मंगलसूत्र ले जाता बदमाश। किए, जिसमें बदमाश वारदात कर बाइक से भागते दिखा है। माधवनगर पुलिस ने बताया कि अन्य कैमरों के फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं।
2022-07-22