शोध संस्थान बोर्ड परीक्षा परिणाम इस वर्ष भी शत-प्रतिशत उज्जैन 20 जुलाई 2022 महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल के अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त माननीय श्री भरत जी बैरागी अन्य प्रवास पर श्री महाकालेश्वर मन्दिर दर्शन हेतु पधारे,

Listen to this article

शोध संस्थान बोर्ड परीक्षा परिणाम इस वर्ष भी शत-प्रतिशत
उज्जैन 20 जुलाई 2022 महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल के अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त माननीय श्री भरत जी बैरागी अन्य प्रवास पर श्री महाकालेश्वर मन्दिर दर्शन हेतु पधारे, इस दौरान आपने श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबन्ध समिति द्वारा संचालित श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान को वेदों के संरक्षण एवं संवर्धन तथा संस्कृत भाषा के प्रसार के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिये सराहना की। आपने यह भी कहा कि विभिन्न व्यवस्थाओं एवं गतिविधियों परीक्षा परिणाम की जानकारी ली तथा संस्थान के प्रबन्धन प्रशासन एवं निरन्तर शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम की मुक्तकण्ठा से प्रशंसा की। आपने यह भी कहा कि प्रादेशिक स्तर पर संचालित संस्कृत विद्यालयों के प्रथम पंक्ति में संस्थान को गिना जाता है जो छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिये कटिबध्द है। वर्तमान में बोर्ड परीक्षा परिणाम कक्षा 10वी प्रदेश में 68% रहा 12वी का 78% रहा जिससे हमारे संस्थान का परीणाम शत-प्रतिशत होने के कारण प्रदेश में संस्थान अव्वल रहा। महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल के द्वारा संस्कृत छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने तथा संस्था को प्रति छात्र 10000 रूपये तक वार्षिक छात्रों के भोजन, अवास, व्यवस्था हेतु राशि स्वीकृत की गई है। छात्रवृत्ति संस्कृत पाठशालाओं एवं छात्रों को प्रदान की जावेगी संस्कृत पाठशालाओं के उन्नयन के लिये माननीय स्कूल शिक्षा मंत्री श्री इन्दरसिंह परमार जी के द्वारा किया गया यह कार्य अविस्मरणीय रहेगा माननीय भरत जी वैरागी के अथक परिश्रम एवं संस्कृत भाषा के प्रति निष्ठा से ही यह कार्य सम्भव हो पाया है। संस्थान के शिक्षक एवं कर्मचारियों की ओर से शाल श्रीफल एवं पुष्पमाला प्रदान कर स्वागत सम्मान किया गया। यह जानकारी संस्थान के निदेशक डॉ पीयूष त्रिपाठी द्वारा दी गई। निदेश श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे