उज्जैन शहर में अवैध रुप से सट्टा संचालित करने वालो के विरुद्ध सायबर सेल, क्राईम ब्रांच,थाना महिदपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही*।
*कुल 13 आरोपीयो के विरुद्ध सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध*।
*11,690/– (ग्यारह हजार छः सौ नब्भे रू) नगदी,08 मोबाईल, 32 हिसाब की डायरीया आरोपियों से बरामद* ।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के मार्गदर्शन में जिले में अवैध रुप से जुआ/सट्टा संचालित करने वाले गुंडे / बदमाशो, संपत्ती संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं आदतन अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) *श्री आकाश भूरिया* व नगर पुलिस अधीक्षक *श्री विनोद कुमार मीणा* , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस *श्री आर.के. राय* के निर्देशन में थाना प्रभारी महिदपुर *श्री दिनेश भोजक* सायबर सैल प्रभारी *श्री प्रतीक यादव*, *श्री संजय यादव* क्राईम ब्रांच के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना महिदपुर क्षेत्र में अवैध रुप से सट्टा करते पाए गये कुल 13 आरोपीयो को मय नगदी 11,690 रुपये (ग्यारह हजार छः सौ नब्भे रुपये), 08 मोबाईल के साथ गिरफ्तार करनें में सफलता प्राप्त की है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 14.07.22 सायबर सैल, क्राईम सैल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की मोती मस्ज़िद के पीछे महिदपुर क्षेत्र मे दो व्यक्ति अपने घर के पीछे लोगो से रूपएं पैसे लेकर अवैध लाभ कमाने के लिए सट्टा अंक लिख रहे हैं।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया गया व आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किए क्राइम ब्रांच , साइबर सैल व थाना पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए गये *स्थान मोती मस्जिद के पीछे महिदपुर* पहुंचे जहां पर घेराबंदी कर देखा तो एक व्यक्ति बैठे हुए एवं कुछ लोग एक लाइन में खड़े होकर रुपया पैसे देकर कुछ लिखते हुए दिखे सभी व्यक्तियो को घेराबंदी कर हमराही फोर्स की मदद से पकड़ा गया।पूछताछ करते आरोपियों द्वारा सट्टा अंक लेख करना एवम् सट्टा संचालित करना स्वीकार किया। सट्टा संचालित करने में कुल 13 लोगो की संलिप्तता पाई जाने से, आरोपीयो को गिरफ्त में लिया जाकर उक्त आरोपियों के विरुद्ध *अपराध क्रमांक 307/22 धारा 4 (क) पब्लिक गैंबलिंग अधिनियम* के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया जाकर अन्य सट्टा सामग्री, नगदी 11690 रू , 08 मोबाईल जप्त किए गए।
*जप्त माल मश्रुका*
11,690 /– (ग्यारह हजार छः सौ नब्भे रूपये) नगदी।
08 मोबाईल।
32 डायरिया व एक बड़ी डायरी में रुपए के लेनदेन की एंट्री पाई गई।
*सराहनीय भूमिका*
थाना प्रभारी महिदपुर दिनेश भोजक, उनि संजय यादव, उनि प्रतीक यादव, उनि अमित डामर, उनि कुसुम सुमन, प्र. आर. रूपेश बिडवान,प्र.आर.433 कुलदीप भारद्वाज, म प्रआर देवकुवर,आर धर्मेंद्र पहाड़िया, आर कपिल राठौर, आर अंकित सिंह चौहान, आर बलराम सिंह गुर्जर ,आर सचिन जाट, आर जितेंद्र पाटीदार, आर अनीस मंसूरी, , म.आर पूजा चावड़ा,म.आर रागिनी पांडे, सैनिक सुनील ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।,
दिनांक 15/07/2022 को दोपहर पश्चात *हरी फाटक ब्रिज के नीचे बेगमबाग* के पास तीन अज्ञात बदमाशो द्वारा फरियादी के साथ चाकू मारकर घटना कारित की गई थी घटना संज्ञान में आते ही थाना महाकाल पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर *तीनों अज्ञात आरोपीगण* को चिन्हित कर गिरफ़्तार कर लिया गया है