उज्जैन पुलिस की सट्टा माफिया के विरुद्ध कार्यवाही*। *थाना जीवाजीगंज पुलिस द्वारा अवैध रूप से सट्टा संचालित करने वाले एक आरोपी के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही*। *प्रशासन व नगर निगम/राजस्व विभाग के संयुक्त समन्वय से आरोपी के तीसरे अवैध मकान को किया ध्वस्त* ।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *डॉ इंद्रजीत बाकलवार*, अनुभाग नगर पुलिस अधीक्षक *श्री विनोद कुमार मीणा* , अनुभाग नगर पुलिस अधीक्षक *श्री ओम प्रकाश मिश्रा* , थाना प्रभारी जीवाजीगंज *श्री संजय मंडलोई* के नेतृत्व में पुलिस बल, नगर निगम एवं राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर शहर में अवैध गतिविधियां जैसे शराब परिवहन/निर्माण,जुआ सट्टा संचालित करने वाले व शहर में दहशत फैलाने वाले गुंडे/बदमाशों /आरोपियों, महिलाओं संबंधी अपराध के विरुद्ध अभियान जारी है।
इसी तारतम्य में आज दिनांक 13/07/22 को थाना जीवाजीगंज क्षेत्र में अवैध निर्माण कर शहर अवैध रूप से सट्टा चलाने वाले एक इनामी आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उज्जैन पुलिस, राजस्व विभाग एवं नगर निगम टीम उज्जैन द्वारा समन्वय स्थापित कर आज दिनांक को आरोपी के 01 अवैध मकान को ध्वस्त किया जाकर अवैध कब्जे को मुक्त कराया गया ।
*कल दिनांक 12.7.22 को आरोपी के थाना नीलगंगा, थाना नागझिरी क्षेत्र में स्थित 02 मकानो को ध्वस्त करने की कार्यवाही की गई थी*।
*आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड*
उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना जीवाजीगंज व थाना नीलगंगा में मारपीट, गाली-गलौज, जुआ अधिनियम, आईटी अधिनियम जैसी धाराओं में *कुल 04* प्रकरण पंजीबद्ध है।
*सराहनीय भूमिका*
थाना प्रभारी जीवाजीगंज श्री संजय मंडलोई एवम् उपस्थित थाना व जिला लाइन पुलिस बल का विशेष योगदान रहा है।
*सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से महाकाल मंदिर परिसर में पुलिस सक्रिय*।
*सावन माह को शांतिपूर्वक रूप से संपन्न करने हेतु पुलिस/प्रशासन सख्त* ।
*महाकाल मंदिर परिसर में घूम रहे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध थाना महाकाल पुलिस ने की कार्यवाही*।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा आम–जन की सुरक्षा व शांति व्यवस्था की दृष्टि से सावन माह के प्रारंभ होने पर महाकाल मंदिर क्षेत्र में घूम रहे आसामजिक तत्वों पर निगरानी रखने एवम् कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *डॉ इंद्रजीत बाकलवार* एवं अनुभाग नगर पुलिस अधीक्षक *श्री ओ.पी. मिश्रा* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाकाल *श्री मुनेन्द्र गौतम* द्वारा सावन सोमवार पर मंदिर परिसर के आस–पास घूमने वाले आसामजिक तत्व एवम् संदिग्ध अवस्था में घूम रहे लोगों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।
सावन सोमवार के चलते मंदिर परिसर में अधिक से अधिक लोगो का आवागमन होता है। जिससे आसामजीक तत्व चोरी, लूट एवम् अन्य अपराध कारित करने में सफल हो जाते है। इन्ही अपराधो पर अंकुश लगाने की दिशा में आकस्मिक चैकिंग को सुदृढ़ किया गया है। संदिग्ध घूमते पाये गये *दो महिला एवम् चार पुरुषो* पर आज दिनांक 13.07.22 को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
आमजन की सुरक्षा हेतु प्रत्येक धार्मिक स्थल पर सुरक्षा हेतु चैकिंग प्वाइंट बनाये गये है। त्यौहारों के दौरान शहर और जिले के सौहाद्र को बिगाड़ने अथवा शांति भंग करने की कोशिश करने वाले तत्वों पर पुलिस द्वारा सख्ती से कार्यवाही की जावेगी ।