वार्ड का विकास आपके साथ वार्ड क्रं.42 के पार्षद पद हेतु सेवाभावी, योग्य ईमानदार एवं सहज उपलब्ध उम्मीदवार झूठे वादे न झुठे इरादे पार्षद प्रत्याशी श्रीमती शांति दिनेश भायल मे नेता नही आपकी अपनी बहु,एवं बेटी हु।आपको दिया वादा मे पुरा करेगी ।

Listen to this article

वार्ड का विकास आपके साथ वार्ड क्रं.42 के पार्षद पद हेतु सेवाभावी, योग्य ईमानदार एवं सहज उपलब्ध उम्मीदवार झूठे वादे न झुठे इरादे श्रीमती शांति दिनेश भायल कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी में नेता नही आपकी अपनी बहु,एवं बेटी हु। अपने निवास सेठी नगर चौराहे से जनसंपर्क की शुरुआत करती है। अपने कार्यकर्ता महिलाओं के साथ वार्ड क्रमांक42 में उन्हें वार्ड के लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। पढ़ी लिखी और सहज सरल स्वभाव से वार्ड की जनता का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है।इस वार्ड से पार्षद प्रत्याशी श्रीमती शांति दिनेश भायल धर धर संपर्क कर रही है। वार्ड के लोगों ने उनका स्वागत किया।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे