*उज्जैन पुलिस/प्रशासन का अग्निपथ आंदोलन को देखते हुए सघन चैकिंग अभियान*। *अग्निपथ आंदोलन को लेकर उज्जैन पुलिस अलर्ट,ड्रोन से की जा रही निगरानी*। *सोशल मीडिया पर भी भ्रामक खबरे कई लोगो द्वारा प्रसारित की जा रही है, सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने से दूरी बनाए रखें भ्रामक पोस्ट करने वालो पर कड़ी कार्रवाई की जावेगी*।

Listen to this article

*उज्जैन पुलिस/प्रशासन का अग्निपथ आंदोलन को देखते हुए सघन चैकिंग अभियान
*अग्निपथ आंदोलन को लेकरजावेगन पुलिस अलर्ट,ड्रोन से की जा रही निगरानी
*सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में एडीएम *संतोष कुमार टैगोर*, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *डॉ इंद्रजीत बाकलवार*, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) *श्री आकाश भूरिया* द्वारा पिछले 3 दिनो से अग्नीपथ योजना को लेकर सभी राज्यों में असामाजिक तत्वों द्वारा कुछ अफवाह फैलाई जा रही है एवम् देशभर में लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में शहर/देहात के समस्त नगर पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारीगण को थाना क्षेत्रो में सतर्कता बरती जाने व संवेदनशील स्थानो पर आकस्मिक चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में आज दिनांक 18.06.22 को उज्जैन पुलिस प्रशासन, शहर/देहात के सभी एसडीओपी सीएसपी, थाना प्रभारीगण द्वारा अपनी टीम के साथ सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।
सर्वप्रथम चैकिंग अभियान रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन महाकाल मंदिर एवम् संवेदनशील इलाकों में किया गया। आमजन की सुरक्षा हेतु चैकिंग प्वाइंट बनाये गये है। विभिन्न संवेदनशील जगहों को चिन्हित करते हुए पर्याप्त संख्या में वीडियोग्राफी, सीसीटीवी तथा ड्रोन के माध्यम से लगातार निगरानी रखी जाएगी। शहर के सौहाद्र को बिगाड़ने अथवा शांति भंग करने की कोशिश करने वाले तत्वों पर पुलिस द्वारा सख्ती से कार्यवाही की जावेगी एवम् सायबर सेल उज्जैन द्वारा सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
*सोशल मीडिया पर भी भ्रामक खबरे कई लोगो द्वारा प्रसारित की जा रही है, सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने से दूरी बनाए रखें भ्रामक पोस्ट करने वालो पर कड़ी कार्रवाई की जावेगी

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे