वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा थाना नागदा व थाना बिरलाग्राम का किया गया आकस्मिक निरीक्षण थाने पर महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन एवं भ्रमण कर सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश । थाना नागदा, खाचरौद, तराना, इंगोरिया की गौ वंश अधिनियम व आबकारी अधि. के तहत त्वरित कार्यवाही ।

Listen to this article

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा थाना नागदा व थाना बिरलाग्राम का किया गया आकस्मिक निरीक्षण थाने पर महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन एवं भ्रमण कर सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश । थाना नागदा, खाचरौद, तराना, इंगोरिया की गौ वंश अधिनियम व आबकारी अधि. के तहत त्वरित कार्यवाही । D संपूर्ण कार्यवाही मे कुल मश्रुका कीमति करीब 31,34,000 रूपए ( इक्तीस लाख चौतीस हजार रू.) का जब्त । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा की दरमियानी रात्रि जिले के थाना नागदा व थाना बिरलाग्राम का आकास्मिक निरीक्षण किया गया। थाना कार्यालय में कम्प्यूटर कक्ष, हवालात, मालखाना आदि का निरीक्षण किया गया। थाना कार्यालय में अभिलेखों के रख-रखाव की स्थिति देखी गई तथा अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, सजायाब रजिस्टर, निगरानी गुंडा / बदमाश रजिस्टर, बीट व्यवस्था आदि का अवलोकन किया गया रिकार्ड की स्थिति संतोषप्रद होना पायी गयी जिसके पश्चात् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कस्बा रात्रि गस्त मे लगे पुलिस बल से वन-टू-वन जानकारी ली पश्चात् अनुविभागीय अधिकारी श्री मनोज रत्नाकर, व थाना प्रभारी श्री श्याम चंद्र शर्मा को रिकार्ड संधारण हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये । थाना नागदा,खाचरौद,तराना, इंगोरिया की गौ वंश अधिनियम के तहत त्वरित कार्यवाही करते हुए → थाना नागदा द्वारा प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर थाना नागदा व खाचरौद पर गौवंश परिवहन की चैकिंग कराई गई चैकिंग के दौरान रतनियाखेड़ी नागदा पर 4 आरोपीयो को अवैध गौवंश परिवहन • करते तथा एक पुलिसकर्मी को उनका सहयोग करते पाया गया व पीकअप वैन एमपी0 41 जीए 3853 में 60 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की जहरीली शराब, 08 केड़े कुल कीमति करीब 15,0,5000 रूपए ( पंद्रह लाख पाँच हजार रूपए) बरामद किये गये, जिस पर थाना नागदा रोड़ पर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक 326/22 धारा-4, 6, 9 गौवंश वध अधिक 11 (घ) पशुक्रूरता अधिनियम 49-ए आबकारी अधि०, 120-बी. भाववि पंजीबद्ध करविवेचना में लिया गया।प्रभाव से निलंबित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आकस्मिक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य पुलिस कर्मियों को अपनी ड्यूटी के प्रति और अधिक प्रेरित करना एवं रात्रि कालीन में हो रही अवैध गतिविधियों पर पुलिस का प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना व रात्रि गश्त को और प्रभावी तथा उपयोगी बनाना है। > थाना खाचरौद अपराध क्रमांक- 328/2022 धारा-4, 6, 9 गौवंश वध अधिनियम 06, 09, 10 कृषि उपयोगी पशु परीक्षण अधि० एवं 34 (2) आबकारी अधि० का पंजीबद्ध किया गया प्रकरण में 01 चारपहिया वाहन में क्रूरता पूर्वक भरे 10 गाय के बछड़े कुल कीमति करीब 7,56,000 ( सात लाख छप्पन हजार रूपए) आरोपी से जप्त किए गए। > थाना तराना गौवंश अधिनियम व आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 60 ली हाथ भट्टी शराब व प्रकरण में 01 बुलेरो वाहन में क्रूरता पूर्वक भरे 09 गाय के बछड़े कुल कीमति करीब 4,66,000 (चार लाख छाछठ हजार रूपए) आरोपी से जप्त किए गए। > थाना इंगोरिया द्वारा अपराध क्रमांक- 337/2022 धारा-4, 6, 9 गौवंश वध अधिनियम 06, 09, 10 11(घ) पशु क्रूरता अधिनियम धि० एवं 34 (2) आबकारी अधि० का पंजीबद्ध किया गया प्रकरण में 01 पीक अप वाहन में क्रूरता पूर्वक भरे 09 गाय के बछड़े, 70 लीटर हाथ भट्टी शराब कुल कीमत करीब 4,07,000 (चार लाख सात हजार रूपए) आरोपी से जप्त किए गए। • जब्त मश्रुका 1. कुल जब्त शराब – 250 लीटर कीमति करीब 24000 (चौबीस हजार रूपए) 2. कुल बरामद केडे- 36 3. जब्त वाहन – 04 ( दो बुलेरो, एक कार, एक पिक वाहन) संपूर्ण कार्यवाही मे कुल मश्रुका करीब 31,34000 रूपए (इक्तीस लाख चौतीस हजार रू.) का

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे