महाकालेश्वर गर्भ ग्रह मैं पंद्रह सौ की रसीद से जाने वाले श्रद्धालुओं के कारण आम लोगों को सामान्य कतार से नहीं हो पा रहेl दर्शन ।

Listen to this article

उज्जैन महाकालेश्वर गर्भ ग्रह मैं पंद्रह सौ की रसीद से जाने वाले श्रद्धालुओं के कारण आम लोगों को सामान्य कतार से नहीं हो पा रहेl दर्शन मंदिर प्रशासन ने जब से यह सुविधा शुरू की है तब से आम श्रद्धालुओं के मन में गरीब और अमीर तथा सक्षम और सामान्य श्रद्धालुओं के बीच दर्शन को लेकर असंतोष व्यवस्था पनप रही हैl आम श्रद्धालुओं का कहना है कि गर्भ ग्रह से दर्शन बंद करना चाहिए तथा जो श्रद्धालु दान दे उसे नंदी ग्रह में बैठकर दर्शन की व्यवस्था कराएं lजिससे मंदिर की आय भी प्रभावित ना हो और सामान्य दर्शनार्थियों को भी पीछे से अच्छे से दर्शन हो सकेl, दूसरे प्रदेशों से आने वाले तथा प्रदेश के भी परिवार सहित आने वाले श्रद्धालु मंदिर दर्शन व्यवस्था को लेकर दोहरी नीति अपनाने से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कोसते नजर आ रहे हैं lमंदिर प्रशासन चाहे तो यह व्यवस्था सुधार सकता हैl@ रामचंद्र गिरी ,आप की खबर

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे