थाना महाकाल की त्वरित कार्रवाई। महाकाल पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के साथ 04 बदमाशो घटना कारित करने से पूर्व किया गिरफ्तार आरोपियो से एक देसी पिस्टल, दो 12 बोर का देशी कट्टा मय जिंदा कारतूस, एक खटकेदार चाकू कीमती लगभग ₹45,000 (पैंतालिस हजार रूपए) जप्त उज्जैन शहर में अपराधिक तत्वों की धरपकड़ लगातार जारी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा शहर मे आगामी वीवीआईपी शहर भ्रमण को दृष्टिगत रखते हुए थाना क्षेत्र के समस्त सुनसान इलाकों में लगातार चैकिंग पेट्रोलिंग व अवैध हथियार रखने वाले तस्करी करने वालो सहित सभी प्रकार की अवैध गतिविधियों के विरूद्द लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए जा रहे है निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत बाकलबार (शहर), नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग श्री विनोद मीणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाकल श्री मुनेन्द्र गौतम के नेतृत्व में टीम द्वारा थाना क्षेत्र में घटना कारित करने के उद्देश्य से घात लगाए बैठे 4 बदमाशों को घटना कारित करने से पूर्व ही हथियार (एक देशी पिस्टल मय जिंदा कारतूस, दो 12 बोर के देशी कट्टे मय जिंदा राउंड, एक खटकेदार दार चाकू ) समेत चारो बदमाशों को गिरफ्तार करने में प्राप्त की सफलता। * घटना का संक्षिप्त विवरण — 01 दिनांक 22.05.22 को थाना महाकल पर मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की सूरजकुंड के पास तीन बदमाश अवैध हथियार कट्टा पिस्टल लिए घटना कार्य करने के उद्देश्य से घात लगाए बैठे हैं। घटना का संक्षिप्त विवरण — 02 दिनांक 22.05.22 को थाना महाकाल टीम द्वारा होटल/ लॉज /सराय /धरमशाला की चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति नागौरी मोहल्ला चौराहे पर चाकू लहरा कर को भयभीत कर रहा है। * पुलिस कार्यवाही….. घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कर थाना प्रभारी महाकाल श्री मुनेन्द्र गौतम द्वारा एक विशेष टीम का गठन कर टीम को तत्काल मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर रवाना किया गया, मुखबीर के बताए अनुसार सूचना की पुष्टि होने पर थाना महाकल टीम द्वारा तीनो बदमाशों को पकड़कर तलाशी ली गई। प्रथम आरोपी से एक देसी पिस्टल से मय जिंदा राउंड, द्वितीय आरोपी से एक 12 बोर का देशी कट्टा मय जिंदा कारतूस के तृतीय आरोपी से 12 बोर का देशी कट्टा मय जिंदा कारतूस चालू हालत में अवैध हाथियार बरामद हुए आरोपियों का कृत्य 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय पाया जाने आरोपीयों से हथियारों को मौके से प्रथक प्रथक जम कर आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया आरोपीगण के विरुद्ध अपराध क्रमांक 302/22,303/22,304/22, क्रमशः कायम किया गया। इसी प्रकार महाकाल टीम द्वारा होटल / लॉज / सराय/धर्मशाला की चेकिंग के दौरान मुखबिर सूचना पर कार्रवाई करते एक आरोपी को नागौरी मोहल्ला चौराहे से मय अवैध खटकेदार चाकू के मौके से पकड़ा पश्चात आरोपी का कृत्य धारा 25 आयु अधि. के तहत दंडनीय पाया जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 302/22 पंजीबद्ध किया हुआ। आरोपीगण से अवैध हथियार कहा से प्राप्त हुए इसके संबंध में पूछताछ की जा रही है।
[जब्त सुदा माल/ मधुका 1. प्रथम आरोपी एक देसी पिस्टल में जिंदा राउंड, 2. द्वितीय आरोपी एक 12 बोर का देशी कट्टा मय जिंदा कारतूस के 3. तृतीय आरोपी देशी कट्टा मय जिंदा कारतूस 4. चतुर्थ आरोपी एक खटकेदार चाकू कुल मश्रुका कीमती करीब 45,000 (पैंतालिस हजार रुपए) सराहनीय भूमिका —- ܀ उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी महाकल श्री मुनेंद्र गौतम, उनि राजेंद्र जाधव, उनि बल्लू मंडलोई, उनि जी आर खटकिया, सउनि संतोष राय, प्र. आर. मनीष यादव, प्र. आर. सुनील पाटीदार, आर. वीरसिंह, आर. देवेंद्र पांडेय, आर संजय शर्मा, सैनिक विशाल यादव की सराहनीय भूमिका रही। 765
2022-05-22