थाना पंवासा की त्वरित कार्रवाई। अवैध रूप से मादक पदार्थ की तस्करी करते एक आरोपी को किया गिरफ्तार। आरोपी से कुल 07 ग्राम स्मैक पाउडर कीमती लगभग ₹12000 (बारह हजार रूपए) जप्ता उज्जैन शहर में मादक पदार्थों के तस्करों की धरपकड़ लगातार जारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा शहर मे पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जुआ/ सट्टा, अवैध रूप से मादक पदार्थ की तस्करी सहित सभी प्रकार की अवैध गतिविधियों के विरूद्द लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए जा रहे है निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत बाकलबार (शहर), नगर पुलिस अधीक्षक श्री अश्विन कुमार नेगी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंवासा श्री गजेंद्र पचोरिया के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक आरोपी को 07 ग्राम स्मैक पाउडर कीमती लगभग ₹12000 (बारह हजार रूपए) सहित गिरफ्तार करने में प्राप्त की सफलता। घटना का संक्षिप्त विवरण. दिनांक 21.05.22 को मध्य रात्रि को थाना पंवासा पर मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की सिंथेटिक चौराहा मक्सी रोड पर एक व्यक्ति एक प्लास्टिक की थैली मे स्मैक पाउडर लिये मादक पदार्थ की तस्करी हेतु खड़ा है। पुलिस कार्यवाही…. घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कर थाना प्रभारी पंवासा श्री गजेंद्र पचोरिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर टीम को आज दिनांक 22.05.22 को तत्काल मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर रवाना किया गया, मुखबीर के बताए अनुसार आरोपी पाया गया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, आरोपी की तलाश लेते आरोपी से 7 ग्राम स्मैक पाउडर कीमती लगभग ₹12000 (बारह हजार रूपए) मादक पदार्थ जप्त कर वैधानिक कार्यवाही पश्चात आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 8/21 स्वापक औषधी एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत पाए जाने से थाना पंवासा पर अपराध क्रमांक 208/22 दर्ज किया गया। आरोपी से मादक पदार्थ के बारे मे पूछताछ की जा रही है। • जब्त सुदा माल/ मधुका आरोपी से कुल करीब 07 ग्राम स्मैक पाडवर कीमती लगभग ₹12000 (बारह हजार रूपए) अवैध मादक पदार्थ जप्त किया गया। • आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड, आरोपी पर पूर्व में थाना चिमनगंज, पंवासा एवं जिला शाजापुर के थाना बेरछा पर मारपीट, आपराधिक अभीत्रास, गाली गलौज, गृह भेदन, आबकारी अधिनियम, अवैध हथियार अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट, चोरी जैसी गंभीर धाराओं में कुल 08 अपराध पंजीबद्ध है। सराहनीय भूमिका — उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पंवासा उनि गजेन्द्र पचोरिया, सउनि एम. एस. अलावा, प्र. आर. 797 रवि शर्मा, प्र. आर. 1273 नीरज पटेल, आर. 840 विरेन्द्र जाट, आर. 1225 कालीचरण की सराहनीय भूमिका
2022-05-22