*आगामी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी हेतु नगर जिले की बैठक सम्पन्न* *चुनाव में बुथ विस्तारक योजना के तहत बने त्रिदेव की भूमिका महत्वपूर्ण – शशांक श्रीवास्तव* ———————————————- *भाजपा सम्भागीय कार्यालय मंत्री बने श्री अनिल शिंदे*

Listen to this article

*आगामी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी हेतु नगर जिले की बैठक सम्पन्न*
*चुनाव में बुथ विस्तारक योजना के तहत बने त्रिदेव की भूमिका महत्वपूर्ण – शशांक श्रीवास्तव*

भारतीय जनता पार्टी नगर उज्जैन की बैठक आगामी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन पर आयोजित की गई । बैठक में मुख्य रूप से नगरीय निकाय चुनाव के जिला प्रभारी एवम कटनी के पूर्व महापौर श्री शशांक श्रीवास्तव उपस्थित रहे ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश संगठन द्वारा जिलेवार नगरीय निकाय चुनाव हेतु प्रभारी नियुक्त किए गए हैं । इसी तारतम्य में उज्जैन नगर जिले के प्रभारी के रूप में श्री शशांक श्रीवास्तव को जिम्मेदारी दी गई है। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव , नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष श्री अनिल जैन कालुहेड़ा मंचासीन थे ।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि अभी हमारे सभी कार्यकर्ताओं ने बुथ विस्तार योजना में अच्छा काम किया है निश्चित रूप से हमारे कार्यकर्ता द्वारा किये गए इस समर्पण की बानगी
हमें निकाय चुनाव में सफलता के रूप में  देखने को मिलेगी ! हम सभी कार्यकर्ताओं को और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है !  हम सब को बुथ जीता चुनाव जीता मंत्र को आत्मसात करते हुए प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने बुथ पर पार्टी को विजयश्री दिलवाना है । श्री श्रीवास्तव ने कहा कि हम सब का ये दायित्व है केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाऐं जनता तक पहुंचे , साथ ही  योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से हमें सतत संपर्क भी करना है ।
बैठक को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों से जनता काफी खुश है हमें मिलकर भाजपा के पक्ष में सकारात्मक वातावरण तैयार करते हुए प्रत्येक मतदान केंद्र पर जीत सुनिश्चित करना है इसके लिए कार्यकर्ताओं को समय देकर कार्य करने की आवश्यकता है। डॉ यादव ने कहा कि उज्जैन शहर में विकास कार्यों की गंगा बह रही है कार्यकर्ताओं को उज्जैन में किये गए कार्यों को जनता तक पहुंचाना है उन्हें बताना है कि मध्यप्रदेश की सरकार द्वारा उज्जैन को हर क्षेत्र  में चाहे वो महाकाल क्षेत्र का विकास हो, औद्योगिक क्षेत्र का विकास, रोजगार के लिए औद्योगिक इकाइयों की स्थापना ऐसे कई कार्य उज्जैन को समृद्ध बनाने के लिए किए जा रहे हैं ।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री विवेक जोशी ने कहा कि भाजपा का संगठन एक आदर्श संगठन है प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी पूरी मेहनत और लगन से कार्य करता है । संगठन पूरी ताकत से चुनाव के मैदान में जाएगा सरकार की जन हितेषी योजनाएं एवं कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत से हम हर मतदान केंद्र पर जीत सुनिश्चित करेंगे।
बैठक को पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सत्यनारायण जटिया, श्री विभाष उपाध्याय, श्री अनिल जैन कालूहेड़ा ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती, श्री रूप पमनानी, श्री रामचन्द्र कोरट, श्री अशोक प्रजापति, श्री सनवर पटेल, श्री किशोर खंडेलवाल, नगर महामंत्री श्री विशाल राजोरिया, श्री सत्यनारायण खोईवाल, श्रीमती प्रमिला यादव सहित नगर पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, कार्यकर्ता उपस्थित थे । बैठक का संचालन श्री संजय अग्रवाल ने किया । आभार श्री विशाल राजोरिया ने माना

  • ———————————————-
    *भाजपा सम्भागीय कार्यालय मंत्री बने श्री अनिल शिंदे*
    भारतीय जनता पार्टी उज्जैन संभाग के प्रभारी श्री कांतदेवसिंह ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर संभागीय बैठक मे भाजपा नगर कार्यालय मंत्री श्री अनिल शिंदे  को उज्जैन संभागीय कार्यालय मंत्री नियुक्त किया है । श्री शिन्दे की नियुक्ति पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव,  नगर जिला अध्यक्ष श्री विवेक जोशी,  नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी श्री शशांक श्रीवास्तव, जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालुहेड़ा, प्रदेश प्रवक्ता श्री सनवर पटेल व भाजपा नगर पदाधिकारीयों ने बधाई प्रेषित की
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे