*अ. भा. पोरवाल महासभा द्वारा मनोनयन किया गया*
*जांगड़ा पोरवाल समाज की सर्वोच्च संस्था “”अखिल भारतीय पोरवाल महासभा”” द्वारा नवीन कार्यकारिणी में उज्जैन पोरवाल समाज को प्रतिनिधित्व देते हुए उज्जैन से समाज अध्यक्ष श्री राजेश मजावदिया को महासभा का संगठन मंत्री एवं प्रचार सचिव श्री विनय पोरवाल को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।*
उज्जैन समाज को प्रतिनिधित्व देने पर पूरे समाज मे खुशी की लहर दौड़ गई। सभी समाज बन्धुओ ओर कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा बधाई दी गई
इस ताजपोशी पर उज्जैन समाज द्वारा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश जी पोरवाल, राष्ट्रीय महामंत्री श्री मांगीलाल जी सेठिया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री मुकेश दानगढ़ संरक्षक राजेन्द्र संघवी एवं सभी वरिष्ठजनों का बहुत बहुत आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।
2022-05-21