उज्जैन शहर का वी आई पी एरिया कोठी रोड स्थित रोड पर आज पांच बजे शाम को एक विशाल पेड़ हवा से गीर गया उसके नीचे एक बाईक सवार युवक जिसकी गाड़ी का नम्बर mp13FT4450 था वह धायल हों गया लोगों की मदद से उसे हास्पिटल पहुंचाया

Listen to this article

उज्जैन शहर का वी आई पी एरिया कोठी रोड स्थित रोड पर आज पांच बजे शाम को एक विशाल पेड़ हवा से गीर गया उसके नीचे एक बाईक सवार युवक जिसकी गाड़ी का नम्बर mp13FT4450 था वह धायल हों गया लोगों की मदद से उसे हास्पिटल पहुंचाया गया क़रीब आधे घंटे बाद माधव नगर पुलिस द्वारा ट्राफीक वेन बुलाकर पेड़ हटाकर बाईक थाना माधव नगर पुलिस थाने ले गई इतना बड़ा हादसा हुआ है। अगर यही पेड़ शाम को इवनिंग वाक पर कई लोग मौजूद रहते हैं ।उस समय यह हादसा होता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी वहीं वन विभाग को बांस के बड़े बड़े पेड़ भी टेंडर जारी कर कटाई करवानी चाहिए कई बांस के पेड़ सो सो फिट ऊपर तक पहुंच गये हे। उनका भी गीरने का डर बना रहता है।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे