*ओबीसी आरक्षण के साथ होंगे पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव भाजपा का संकल्प पूरा हुआ  : – श्री विवेक जोशी* *सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भारतीय जनता पार्टी ने किया स्वागत*

Listen to this article

*ओबीसी आरक्षण के साथ होंगे पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव भाजपा का संकल्प पूरा हुआ  : – श्री विवेक जोशी*
*सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भारतीय जनता पार्टी ने किया स्वागत*

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री विवेक जोशी ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय के ओबीसी आरक्षण के साथ पंचायत व नगरीय निकाय का चुनाव कराने का निर्णय को प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के हित में लिया गया ऐतिहासिक फैसला बतलाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जो प्रयास थे और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान व प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा का जो संकल्प था कि स्थानीय निकाय के चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ हों। आज हमें गर्व है कि भाजपा का वह संकल्प पूरा हुआ है।
उन्होंने कहा कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग के साथ जो षड्यंत्र रचा था व पराजित हो गया, अब पूरे प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के साथ पंचायत व नगरी निकाय के चुनाव किए जाएंगे , वास्तव में कांग्रेस ने कभी भी पिछड़ा वर्ग के हितों की चिंता की ही नहीं हमेशा पिछड़ा वर्ग को भ्रमित करने का कार्य किया फिर वो सदन में हो या न्यायालय में ! भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष श्री विवेक जोशीन ने कहा की सरकार ने ट्रिपल टेस्ट के लिए जो ओबीसी कमीशन बनाया था, माननीय सुप्रीम कोर्ट के सभी मानदंडों का पालन करते हुए ओबीसी कमीशन ने जो तैयारी पंच-सरपंच से लेकर महापौर तक ट्रिपल टेस्ट की तैयारी कर जो रिपोर्ट प्रस्तुत की है। उस रिपोर्ट के आधार पर आज सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि मध्यप्रदेश में स्थानीय निकाय के चुनाव ओबीसी कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर इलेक्शन कमीशन उस आरक्षण के आधार पर आगामी चुनाव करे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन व प्रदेश की शिवराज सरकार की हमेशा पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर प्रतिबद्धता रही है उसे पूरा किया है। श्री जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संगठन व प्रत्येक कार्यकर्ता चुनाव के लिए तैयार है ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे