संत रामानंद गौशाला पर सुंदरकांड वह कन्या भोज हुआ संपन्न l
पान बिहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरु जी महामंडलेश्वर स्वामी अभिराम दास जी महाराज की पान विहार स्थित नवनिर्मित संत रामानंद गौशाला पर उज्जैन से पधारे संतो के आतिथ्य में संगीतमय सुंदरकांड एवं कन्या भोज का आयोजन किया गया गांव से पधारे सभी कन्याओं का संत अच्युत रामदास त्यागी, एवं संत केवल राम दास जी त्यागी द्वारा कन्याओं के चरणों का पूजन कर कन्या भोज संपन्न करवाया तत्पश्चात उज्जैन अखाड़े से पधारे संतो द्वारा महा आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर पान बिहार व आसपास के गांव के अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे सभी भक्तों ने सुंदरकांड एवं भजनों का जमकर आनंद लिया उज्जैन से पधारी संगीतमय सुंदरकांड की मंडली ने ग्रामीणों को अपने भजनों की सुंदर प्रस्तुति द्वारा मंत्रमुग्ध कर दिया गया
समस्त जानकारी रचना शर्मा द्वारा दी गई
2022-05-18