//भाटपचलाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ 05 किलो (गांजा) ले जाते 01 आरोपी को मोटर सायकल से ले जाते पकडा एवं अवैध हथियार के अन्तर्गत 01 आरोपी से एक देशी पिस्टल व एक कारतूस व एक व्यक्ति से अवैध फालिया जस // श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा जिले में अवैध मान पदार्थ रखने एवं परिवहन करने वाली के विरुद्ध बनाए जा रहे विशेष अभियान

Listen to this article

//भाटपचलाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ 05 किलो (गांजा) ले जाते 01 आरोपी को मोटर सायकल से ले जाते पकडा एवं अवैध हथियार के अन्तर्गत 01 आरोपी से एक देशी पिस्टल व एक कारतूस व एक व्यक्ति से अवैध फालिया जस // श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा जिले में अवैध मान पदार्थ रखने एवं परिवहन करने वाली के विरुद्ध बनाए जा रहे विशेष अभियान सहित अपराधियों की घर अवैध हथियारों की जाती हेतु चलाये गये विशेष अभियान अंतर्गत श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आकाश भूरिया व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) खाचरौद श्रीमति पुष्पा प्रजापत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संजय वर्मा के निर्देशन में बडगांवा डिकवा के बिच रोड से एक आरोपी अवैध मादक पदार्थ (गांजा) 05 किलो ले जाते एकडा एवं मादक पदार्थ जम कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 16.05.2022 को उप निरीक्षक सतेन्द्र चौधरी उनकी टीम के साथ गुमइंसान की तलाश में देहात रवाना हुई थी जिन्हें बडगांवा के बाहर दिलवा रोड एक सदीग्ध व्यक्ति गाडी की लाइट में मोटर साईकल पर एक पिले रंग की खाद की थैली लेकर जाते हुए दिखा जिसे फोर्स की मदद से रोका जो पुलिस को देखकर काफी घबरा गया था उसने भागने का प्रयास किया जिसे फोर्स की मदद से पकजा तभी रास्ते से गुजर रहे राहगिर को रोकरकर उन्हें संदीग्ध व्यक्ति के बारे में बताया तथा उस व्यक्ति की तलाशी लेने हेतु पुलिस कार्यवाही में सहयोग देने हेतु निवेदन किया तो वह राजी हो गए जिनके समक्ष उस पीली खाद की बोरी उठाए हुए पकड़े हुए व्यक्ति से पंचान एवं फोर्स की उपस्थिती में उसके कब्जे में रखी गई बोरी को खोलकर देखा और गाड़ी की लाईट में चेक किया तो उसमें वनस्पती जैसा संदीग्ध पदार्थ गांजा होना पाया जिसे राहगिर पंचान को बेक कराया जिनके व्दारा भी गांजा होना बताया बाद उक्त वनस्पती का विधिवत बरसादगी पंचनामा परीक्षण पंचनामा बनाया गया एवं पास के गांव बडगांबा से इलेक्ट्रानिक तराजु मंगाबाया गया तथा उक्त इसेन्ट्रानिक तराजु के सही रूप में कार्य किये जाने का चेक कर उक्त मादक पदार्थ को तोलते बरामद सुदा गांजे का वजन 5 किलो पाया गया बाद मादक पदार्थ में में 100-100 ग्राम के दो सेंपल पृथक पृथक जांच हेतु FSL भेजे जाने हेतु निकाले गये शेष मादक पदार्थ 4 किलो 800 ग्राम को विधिवत पैक कर मील चण्डी से सीलबंद किया बाद आरोपी को धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पाया जाने पर विधिवत गिरफ्तारी किया एवं आरोपी से एक मोटर सायकल साईन MP09 QJ8207 जन की गई। आरोपी के पत्ते ठिकाने की तस्दीक हेतु एवं आरोपी किस आरोपी से गांजा लाया था उसका पता लगाने हेतु मय फोर्स एवं गिरफ्तार शुदा बारोपी अवतार तथा जन सुदा मादक पदार्थ को गाड़ी में रखकर ग्राम गुलपाडा थाना बिलपांक पहुंचे जहां पर बंजारा समाज के लोग आरोपी को देखकर एकदम संगठित होकर पुलिस के उपर दबाव बनाने व आरोगी को छुड़ाने की कोशिश करने लगे जिन्हें समझाईस दी गई। आरोपी काफी चुत एवं चालाक है जिससे गांजा कहा से लाया एवं कहा लेकर जाने वाला था इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। इसी प्रकार आज दिनांक 17.05.2022 को एक कमठाना निवासी व्यक्ति को अवैध देशी पिस्टल एक जिंदा कारतूस सहित आज दोपहर कमठाना बस स्टेण्ड से उसके दावे के सामने से चलाना पुलिस द्वारा जम कर आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है आरोपी से एक देशी पिस्टन 32 बोर व एक जिंदा कारतूस 32 बोर का जन किया गया है एवं धारा 25/27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार आज गाव भुवासा में एक व्यक्ति हाथ में धारदार फालिया लेकर घूमता हुआ पकड़ा गया जिसके कब्जे से उपरोक्त धारदार फालिया जान कर पुलिस ने धारा 25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही में उनि सतेन्द्र सिंह चौधरीसउनि कनीराम हिंडोर प्रभार सुरेश प्रभार नारायण वास्कले आरक्षक हितेश निम्बोला, आरक्षक दीपक अफिनिया, नारायण सरा, मनोज 4 बैरागी, नवीन जादम सैनिक कृष्ण जयपाल की सराहनीय भूमिका रही।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे