*थाना खाचरोद पुलिस की सराहनीय कार्यवाही*। *24 घंटे के भीतर उज्जैन पुलिस द्वारा लूट का किया पर्दाफाश*। *लूट की घटना कारित करने वाले तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में*।

Listen to this article

*थाना खाचरोद पुलिस की सराहनीय कार्यवाही*।
*24 घंटे के भीतर उज्जैन पुलिस द्वारा लूट का किया पर्दाफाश*।
*लूट की घटना कारित करने वाले तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में*।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अति पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) *श्री आकाश भुरिया* व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस *श्रीमति पुष्पा प्रजापति* के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक *श्री रविन्द्र यादव* के नेतृत्व में चोरी लूट एवं डकैती जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं इसी तारतम्य में
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
फरियादी द्वारा दिनांक 14.05.22 को थाना खाचरोद आकर रिपोर्ट किया कि फरियादी को अपने घर जाते समय रास्ते में एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों द्वारा रास्ता रोककर मारपीट की व फरियादी से उसका मोबाइल एवं मोटरसाइकिल छीनकर भाग गए, एवं थोड़ी आगे जाकर आरोपियों ने फरियादी की मोटरसाइकिल जला दी, जिस पर से थाना खाचरोद पर अपराध क्रमांक 273/22 धारा 394 ,435, 341 ,323 एवं 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी खाचरोद द्वारा एक टीम का गठन कर आरोपियों की पतारसी प्रारंभ कर दी गई। दिनाक़ 15.5.22 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि घटना में शामिल आरोपी अपने घर नि खाचरोद आया है, जिस पर खाचरौद पुलिस द्वारा तुरंत घर पर दबीश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया व आरोपी की निशादेही से अन्य दो साथी आरोपी को उनके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया व आरोपियों से घटना में लुटा गया माल एक ओपो कम्पनी का मोबाईल व घटना में प्रयुक्त एक टीवीएस स्पोर्ट्स कम्पनी की मोटरसायकल विधिवत जप्त की गई।
*आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड*
*प्रथम आरोपी* पर पूर्व में थाना खाचरोद पर मारपीट, गाली-गलौज, गृह भेदन आबकारी अधिनियम जैसी गंभीर धाराओं में *कुल 4 अपराध* पंजीबद्ध है।
आरोपी पर पूर्व में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा चुकी है।
*दूसरा आरोपी* थाना क्षेत्र खाचरोद का निवासी है
*तीसरा आरोपी* थाना क्षेत्र खाचरोद का निवासी है।
*जप्तशुदा। सामग्री*
एक ओपो कम्पनी का मोबाइल कीमती लगभग 10,000 /- रू।
घटना में प्रयुक्त एक टीवीएस स्पोर्ट्स कम्पनी की मोटरसायकल कीमती लगभग 70,000/- रू.।
*आरोपियों से कुल 80,000 रुपए की सामग्री बरामद*।
*महत्वपूर्ण भूमिका*
उक्त कार्यवाही में खाचरोद निरीक्षक रविन्द्र यादव, उनि सुधिर शर्मा, सउनि प्रकाश डाबर सउनि अरविन्द गणावा, प्र. आर 942 विघाशंकर, आर 1265 अजय, आर 1596 दिनदयाल धनगर आर 1470 दिनेश मुनिया, आर. 921 कृष्णा बैरागी, आर. 443 नरेन्द्रसिंह सिसोदीया, आर 1330 समरथ आर 1408 विशाल मेवाडा, आर 1369 फिरोज आर 1572 मुकेश गोयल की अहम भूमिका रही।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे