*राजधानी में आयोजित युवा शंखनाद कार्यक्रम में उज्जैन जिला युवा कांग्रेस के सेकडो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया*
उज्जैन : महंगाई , बेरोजगारी , व्यापम घोटाले , आदिवासी वर्ग पर अत्याचार व सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा गुरुवार को आंदोलन का शंखनाद किया गया जिसमें युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष भरत शंकर जोशी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भोपाल पहुंच कर आंदोलन में भाग लिया ।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने शंखनाद से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी ने सभा को संबोधित करते हुए युवाओं में जोश भर दिया तत्पश्चात युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी व प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने के लिए युवा आगे बढ़े जिन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा बैरिकेड लगाकर व वाटर कैनन की मदद से आगे जाने से रोक दिया ।
युवा शंखनाद कार्यक्रम में उज्जैन जिला युवक कांग्रेस से सैकड़ों की संख्या में युवा साथी गण पहुंचे जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता योगेश साद ने बताया कि आंदोलन में उज्जैन से फिरदोश पठान, रवि यादव ,सैयद बिलाल,परवेज़ खान , अविनाश घावरी, आयुष भाट्टी, राजेश पीलिया , सयीद लाला , चेतन पाटीदार, शारिक छिपा ,परमानंद मालवीय, राहुल पटेल,बँटी शाह , सावन तिलकर, परवेज छोटू नेता,पवन मालवीय, रफ़ीक अहमद, आदित्य देपते, रिज़वान खान ,राजा ठाकुर , ज़ुबेर मेव , निखिल गोहटवाल ,राजू लाला, अंश्य शर्मा,अभिजीत बेरागी , शादब कुरेशी,सागर गुंजाल, ईशान ठाकुर,मयंक नागर,आकाश चंद्रावत , जीत आँजना, रितेश बिहानिया,विरम गुर्जर,अहद छिपा,भरत चोधरी , ईश्वर खीर , सुल्तान ठाकुर,वशुदेव शास्त्री, मनोज ठाकुर,सुधीर गोंड,शैलेंद्र मीणा,संजय कलाकर,रॉबिन चोपड़ा,सोरब साहूँ,राजेश चोधरी,हर्ष पण्ड्या,आकाश सिंधल,सुमित मीणा आदि युवा साथीगण मौजूद थे ।