*श्री चित्रगुप्ता मंदिर सार्वजनिक उज्जैन 8 मई को प्रकट उत्सव को लेकर प्रेस कांफ्रेंस मे पत्रकारों को प्रेस क्लब तरण ताल पर जानकारी दी ।

Listen to this article
  • श्री चित्रगुप्ता मंदिर सार्वजनिक न्यास ट्रस्ट भगवान चित्रगुप्त प्रकटो उत्सव आयोजन समिति अंकपात उज्जैन
    श्री चित्रगुप्त जी की जन्म एवं उत्पत्ति अवंतिका नगरी में वैशाख मास की शुक्ल पक्ष को गंगा सप्तमी 8 मई, रविवार को हुआ था। अंकपात क्षेत्र स्थित भगवान चित्रगुप्तजी की प्रकट एवं तपोभूमि स्थल है जो कि कायस्थ समाज के चार धामों में से एक है। पर भी 8 मई रविवार को प्रकट उत्सव भव्य रूप से मनाया जाएगा ।यह जानकारी समिति के अध्यक्ष अमित ने प्रेस कांफ्रेंस मे पत्रकारों को दी ।
    . कायस्थ समाज का उक्त धार्मिक स्थल पहला धाम होगा जिसे कायस्थों का तीर्थ स्थल करने की मांग |
    . चित्रगुप्त धाम के सामने यमुना सरोवर है जहाँ भाई दूज पर हजारों की संख्या में सभी हिन्दू धर्म के लोग दीपदान करते हैं।
    . हिन्दुस्तान में ब्रह्माजी के दो मंदिर है, एक पुष्कर में एवं दूसरा उज्जैन में है।
    . चित्रगुप्त प्रकट उत्सव पर प्रदेश की प्रमुख 11 नदियों के जल से भगवान चित्रगुप्त का जलाभिषेक होगा एवं पंचामृत से अभिषेक किया जावेगा एवं मंदिर के शिखर की ध्वजा जो अयोध्या से मंगवाई है, लगाई जावेगी।
    . प्रातः 9 बजे से विष्णु सागर रामजनार्दन मंदिर के पास से शोमा कलश यात्रा निकाली जावेगी इसमें समाज की महिलाएं कलश लेकर मंदिर आवेगी।
    चित्रगुप्त प्रकट उत्सव पर 21 कुण्डीय यज्ञ एवं 100,जोड़ों द्वारा आहुतियाँ दी जायेगी एवं उसके पश्चात् भोजन प्रसादी का आयोजन होगा। इसमें समाज के सभी वरिष्ठ एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। साथ ही चित्रगुप्त मंदिर सार्वजनिक न्यास ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, माननीय श्री विश्वास जी सारंग संरक्षक, श्री कृष्णमंगलजी कुलश्रेष्ठजी, श्री निरंजनप्रसाद जी श्रीवास्तव, मंगेश श्रीवास्तव मीडिया प्रमुख, अनिल जी श्रीवास्तव (लाला), बृजेश श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव (शिक्षक), त्रिलोक निगम, श्रीमती पल्लवी श्रीवास्तव, श्रीमती आरती खरे, श्रीमती शोभा श्रीवास्तव उपस्थित थे ।
    *प्रकट उत्सव व्यवस्था समिति*
    *पंजीयन व्यवस्था*– श्री अनिल श्रीवास्तव (शिक्षक) श्री सुनील कुलश्रेष्ठ, श्री सुमेध भटनागर
    *कलश यात्रा*- श्रीमती पल्लवी श्रीवास्तव, श्री घनश्याम सक्सेना, श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव, नवदीप कुलश्रेष्ठ, आलोक माथुर
    *भोजन व्यवस्था*- श्री मंगेश श्रीवास्तव, श्री अनिल श्रीवास्तव (लाला), चंद्रमोहन कुलश्रेष्ठ, सुनील कुलश्रेष्ठ, हरीश श्रीवास्तव
    *स्वागत सत्कार*- व्यवस्था श्रीमती शोभा श्रीवास्तव, निहारिका श्रीवास्तव, पद्मा श्रीवास्तव |
    *अतिथि व्यवस्था * – श्री अनुभव प्रधान श्रीमती आरती खरे
    *मंच सज्जा* – व्यवस्था श्री त्रिलोक निगम, जितेन्द्र निगम, देवेन्द्र श्रीवास्तव |
    *आरती अभिषेक व्यवस्था* – श्री चंद्रमोहन श्रीवास्तव, शैलेन्द्र सक्सेना, आशुतोश गौड़, विशाल सक्सेना
    *हवन यज्ञ व्यवस्था* – बृजेश श्रीवास्तव, रूपकिशोर कुलश्रेष्ठ, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, मदनगोपाल श्रीवास्तव, श्री देवेन्द्र श्रीवास्तव गायत्री परिवार
    *सोशल मीडिया प्रचार* -प्रसार व्यवस्था श्री भरत सक्सेना, जितेन्द्र श्रीवास्तव, अजीत श्रीवास्तव, श्री नरेश श्रीवास्तव, श्री प्रियांश श्रीवास्तव (लाला)
    *विशेष सहयोगी* – श्रीमती गीता सक्सेना, श्रीमती पुष्पादेवी, श्रीमती प्रतिमा कुलश्रेष्ठ, श्रीमती शिल्पा श्रीवास्तव, श्रीमती चेतना श्रीवास्तव, श्रीमती लक्ष्मी निगम, श्रीमती संध्या श्रीवास्तव, श्रीमती आशा श्रीवास्तव, श्रीमती अनिता निगम, श्रीमती पिंकी निगम, श्रीमती भावना निगम आदि का सहयोग रहेगा ।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे