*उज्जैन पुलिस द्वारा आगामी त्योहारों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में निकाला गया फ्लैग मार्च*।
*त्योहारों को शांतिपूर्वक रूप से संपन्न करने हेतु पुलिस/प्रशासन सख्त* ।
*शहर का आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालो पर होगी कानूनी कार्यवाही*।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *श्री आकाश भूरिया* एवम् शहर के समस्त नगर पुलिस अधीक्षक तथा समस्त थाना प्रभारीगण एवं लाईन सूबेदार, थाने का बल व एसटीएफ द्वारा आगामी त्यौहार ईद-उल-फितर, परशुराम जयंती आदि पर संप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने एवं विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 02-05-22 को शासकीय वाहनों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।
शासकीय वाहनों से फ्लैग मार्च उज्जैन शहर के प्रत्येक थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाको में निकाला गया। आमजन की सुरक्षा हेतु प्रत्येक धार्मिक स्थल पर सुरक्षा हेतु चैकिंग प्वाइंट बनाये गये है।विभिन्न संवेदनशील जगहों को चिन्हित करते हुए पर्याप्त संख्या में वीडियोग्राफी, सीसीटीवी तथा ड्रोन के माध्यम से लगातार निगरानी रखी जाएगी। त्यौहारों के दौरान शहर और जिले के सौहाद्र को बिगाड़ने अथवा शांति भंग करने की कोशिश करने वाले तत्वों पर पुलिस द्वारा सख्ती से कार्यवाही की जावेगी। फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम नागरिक अपने आपको सुरक्षित महसूस करें तथा आगामी सभी त्योहारों पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना है।
*आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक तरीके से मनाए जाने की अपील करते हुये कहा कि शहरवासियो की सुरक्षा के लिये उज्जैन पुलिस सदैव तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। त्योहार के दौरान आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालों पर प्रशासन द्वारा सख्त कारवाई की जावेगी*।