मुख्यमंत्री श्री चौहान का उज्जैन के प्रतिनिधि मंडल ने आभार व्यक्त किया
उज्जैन में स्थापित होगा मेडिकल डिवाईस पार्क
भोपाल । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आज मुख्यमंत्री निवास पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में उज्जैन से आए प्रतिनिधि मंडल ने भेंट कर मेडिकल डिवाईस पार्क की स्वीकृति के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान को प्रतिनिधि मंडल ने भगवान महाकाल की तस्वीर भेंट की। इस अवसर पर उघु उद्योग भारती, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, डॉक्टर और फार्मा एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेडिकल डिवाईस पार्क में स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि व्यावसायियों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। देश में 04 स्थानों पर मेडिकल डिवाईस पार्क की स्वीकृति दी गई है, जिसमें प्रदेश के उज्जैन में यह पार्क स्थापित किया जा रहा है।
मेडिकल डिवाईस पार्क
भारत सरकार द्वारा फरवरी 2022 में विक्रम उद्योगपुरी उज्जैन में मेडिकल डिवाईस पार्क की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की गई है। यह पार्क 355 करोड़ की अनुमानित लागत से 360 एकड़ भूमि में स्थापित किया जाएगा। पार्क में मेडिकल इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रोनिक्स इक्यूपमेंट, डायग्नोस्टिक एण्ड मेडिकल टेस्टिंग इक्यूपमेंट, सर्जिकल इस्टूमेंट, 3डी प्रिटिंग एण्ड प्रोजेक्ट डेवलपमेंट आदि से संबंधित इकाईयां स्थापित की जाएंगी। राज्य शासन द्वारा पार्क की स्थापना के लिए विभिन्न तरह की सुविधाएं और सहायता स्वीकृत की गई है, जिसमें ब्याज अनुदान, रियायती दर पर भूमि आवंटन, स्टॉम्प ड्यूटी एवं पंजीयन शुल्क में छूट, निवेश प्रोत्साहन सहायता तथा विद्युत शुल्क से छूट शामिल हैं।
2022-05-02