*नगर के मण्डलों में त्रिदेव प्रशिक्षण सम्पन्न* *बूथ अध्यक्ष, महामंत्री और बीएलए सहित साइबर योद्धा भी हुए प्रशिक्षित* *भाजपा एक कार्यकर्ता आधारित दल है जो विचारधारा को लेकर कार्य करता है – डॉ मोहन यादव*

Listen to this article

*नगर के मण्डलों में त्रिदेव प्रशिक्षण सम्पन्न*
*बूथ अध्यक्ष, महामंत्री और बीएलए सहित साइबर योद्धा भी हुए प्रशिक्षित*
*भाजपा एक कार्यकर्ता आधारित दल है जो विचारधारा को लेकर कार्य करता है – डॉ मोहन यादव*

भारतीय जनता पार्टी  नगर द्वारा बूथ अध्यक्ष, बूथ महामंत्री और बीएलए (त्रिदेव) का प्रशिक्षण वर्ग नगर के प्रत्येक मंडल में नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी के नेतृत्व में आयोजित किये गए ।  साथ ही साइबर योद्धाओं का प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष के अंतर्गत पार्टी ने बूथ विस्तारक अभियान के माध्यम से प्रदेश भर में कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक बूथ को डिजिटल किया है एवम 22 प्रकार के करणीय कार्य पूर्ण किए हैं। बूथों को अपडेट करना एवं केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओें को निचले स्तर तक और बेहतर तरीके से ले जाने के की दृष्टि से 30 अप्रैल और 1 मई को बूथ अध्यक्ष, बूथ महामंत्री और बीएलए (त्रिदेव) का प्रशिक्षण वर्ग उज्जैन नगर के प्रत्येक मण्डल में आयोजित किये जा रहे है । इसी कड़ी में 30 अप्रेल को केशव नगर मंडल, विक्रमादित्य मंडल, दीनदयाल मंडल, महाराजवाड़ा मंडल, माधव नगर मंडल में प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किये गए । प्रशिक्षण वर्ग में आगामी कार्यक्रमों एवं कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई ।
प्रशिक्षण वर्ग को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा एक विचारधारा को लेकर काम करने वाला दल है जो मूलतः कार्यकर्ता आधारित है । अपनी कार्यपद्धति एवं विचारों के आधार पर  बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक एक सर्वस्पर्शी सर्वव्यापी और सर्वग्राही संगठन खड़ा करना हमारी प्राथमिकता रही है । जिस प्रकार ब्रह्मा सृष्टि के रचयिता है और विष्णु समस्त सृष्टि का संचालन करते हैं और महेश समय आने पर विषपान भी कर लेते हैं उसी प्रकार संगठन के ये त्रिदेव बूथ अध्यक्ष, महामंत्री और बूथ एजेंट भी  अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे , एक पार्टी के कार्यों की रचना को देखेगा तो दूसरा उस कार्य को क्रियान्वित करवाएगा वहीं तीसरा मतदान केंद्र में क्षेत्र में मतदाताओं से मिलेगा । अर्थात यह त्रिदेव आने वाले समय में पार्टी के लिए बहुत उपयोगी साबित होने वाले हैं और त्रिदेव ही नहीं अपितु बूथ समिति के अन्य सदस्य भी मतदान केंद्र के क्षेत्र के लोगों से लगातार संपर्क रखते हुए आमजन को केंद्र एवं राज्य सरकार की हितग्राही योजनाओं की जानकारी प्रदान करेंगे ।
प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते है नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी केवल भारत ही नहीं वरन विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक दल है जो आज भी अपने विचारों पर तठस्थ हो समाज के बीच मे कार्य कर रहा है । श्री जोशु ने कहा कि हमारे संगठन की विविध विशेषता है । अखिल भारतीय राजनैतिक दल, ध्येयवादी कार्यकर्ताओं पर आधारित सबल जन – संगठन, एकमात्र दल जिसका कभी विभाजन नहीं हुआ ।  कार्यपद्धति में प्रथम जैसे हमने कहा है की सामुहिकता एवं पारस्परिक्ता याने वन फॉर आल और आल फ़ॉर वन का भाव ,  सब को साथ में लेकर सबका विश्वास अर्जित करते हुए संगठन के बुनीयादी ढांचे को खड़ा करना । परस्पर विश्वास एवं परस्पर संवाद यह दो महत्व पहलु है जिस के आधार पर बूथ स्तर से लेकर अखिल भारतीय स्तर तक हम संगठन की संरचना खड़ी करने का प्रयास करते हैं । अब हमारा दायित्व बहुत बढ़ गया है । नये युग के सृजन के हम नायक हैं । अब हम केवल प्रतिक्रिया व्यक्त करने वाले नहीं वरन् स्थितियों को प्रतिसाद देने वाले है । श्री जोशी ने त्रिदेव की पूरी रचना और आने वाले समय में उन्हें क्या काम करना है किस प्रकार करना है इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की । प्रशिक्षण वर्ग को विधायक श्री पारस जैन ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर श्री जगदीश अग्रवाल, श्री वीरेन्द्र कावड़िया, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री सचिन सक्सेना, पूर्व महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, महामंत्री श्री संजय अग्रवाल, श्री विशाल राजोरिया, श्री सत्यनारायण खोईवाल, मंडल अध्यक्ष श्री राजकुमार जी बंशीवाल, श्री परेश कुलकर्णी, श्री मनीष चौहान, श्री पर्वतसिंह जाट, श्री विजय चौधरी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला यादव, मण्डलों के वरिष्ठजन, पदाधिकारी उपस्थित थे

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे