- *कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने शनिचरी अमावस्या के लिये त्रिवेणी पर की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया*
उज्जैन 28 अप्रैल। कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने आज शनिचरी अमावस्या के लिये त्रिवेणी शनि मन्दिर पर की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने त्रिवेणी घाट पर लगाये गये फव्वारों एवं घाट पर लगाये गये बैरिकेटिंग को देखा तथा निर्देश दिये कि त्रिवेणी घाट से लेकर बड़ी पुलिया तक के घाट क्षेत्र में बेरिकेटिंग की जाये। उन्होंने शनि मन्दिर पर दर्शनार्थियों के लिये आवश्यक पेयजल सुविधा, छाया एवं प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने खान नदी पर बनाये गये मिट्टी के बैराज का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पार्किंग व्यवस्था के लिये तैयार की जा रही पार्किंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीएम श्री संतोष टैगोर, एएसपी श्री आकाश भूरिया एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।