कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक पहुंचे पिंगलेश्वर पड़ाव पर पहुंचकर पंचकोशी यात्रियों से बातचीत की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया .

Listen to this article

पंचकोशी यात्री पिंगलेश्वर पड़ाव पर गत रात्रि को ही पहुंच गए थे। यात्री आज यहां से अगले पड़ाव पर जा रहे हैं । 25 अप्रैल से प्रारंभ हुई पंचक्रोशी यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा पेयजल , दवाई , मलहम एवम छाया की व्यापक व्यवस्थाएं की गई है जिससे यात्री अत्यधिक प्रसन्न है. कलेक्टर से आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने पिंगलेश्वर से त्रिवेणी मार्ग का भ्रमण कर निरीक्षण किया।
पड़ाव स्थल पर यात्रियों ने की गई व्यवस्थाओं की सराहना की एवं संतुष्टि व्यक्त की है।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे