उज्जयनी सेवा समिति द्वारा आयोजित 7 दिवसीय पंचक्रोशी महप्रासादी भोजन सेवा का शुभारंभ श्री माखनसिंह जी अध्यक्ष सिंहस्थ केंद्रीय समिति,श्री महावीर प्रसाद मानसिंगका संरक्षक उज्जयनी सेवा समिति,श्री रामलाल मालवीय विधायक ,श्री अंबाराम जी कराड़ा जिला अध्यक्ष शाजापुर एवम श्री पारस जैन विधायक द्वारा श्री पिंगलेश्वर महादेव पर भोग लगा बाबा महाकालेश्वर के चित्र पर माल्यार्पण कर पंचक्रोशी यात्रियों को परोसगारी कर किया।

Listen to this article

उज्जयनी सेवा समिति द्वारा आयोजित 7 दिवसीय पंचक्रोशी महप्रासादी भोजन सेवा का शुभारंभ श्री माखनसिंह जी अध्यक्ष सिंहस्थ केंद्रीय समिति,श्री महावीर प्रसाद मानसिंगका संरक्षक उज्जयनी सेवा समिति,श्री रामलाल मालवीय विधायक ,श्री अंबाराम जी कराड़ा जिला अध्यक्ष शाजापुर एवम श्री पारस जैन विधायक द्वारा श्री पिंगलेश्वर महादेव पर भोग लगा बाबा महाकालेश्वर के चित्र पर माल्यार्पण कर पंचक्रोशी यात्रियों को परोसगारी कर किया।
इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने श्री एम पी मानसिंगका चेरिटीज द्वारा देश भर में किए जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए आपके मुख्य सहयोग एवम उज्जयनी सेवा समिति के सदस्यो द्वारा पूर्ण समर्पण भाव से की जा रही पंचक्रोशी महाप्रसाद भोजन सेवा की सराहना की।
उज्जयनी सेवा समिति द्वारा 24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक क्रमशः सभी पड़ावों और उप पड़ावों उंडासा,पिंगलेश्वर ,मेघदूत,करोहन, बड़वई, अंबोदीया , बोर मुंडला, जैथल, कालियादेह महल,सिद्धनाथ उंडासा एवम नागचंद्रेश्वर महादेव पर पंचक्रोशी यात्रियों हेतु महाप्रसाद भोजन सेवा का आयोजन किया गया है।
श्री एम पी मानसिंगका चेरिटीज द्वारा मक्सी भोजन शाला में नियमित रोटी,मेथिदाने की सब्जी,पिंड खजूर की लौंजी ,केरी की लौंजी ,केसरिया भात, सूजी का हलवा ,मीठी लापसी,भूरे कद्दू का पेठा,मोरधन की खिचड़ी,मीठी बूंदी, सेव बूंदी आदि नियमित बदल बदल कर निर्माण उज्जैन वाहनों से भेजे जायेंगे जिन्हे तिथि अनुसार सभी पड़ाव पर उज्जयिनी सेवा समिति के पंडालों में महाप्रसाद सेवा स्वरूप परोसा जाएगा।इस 7 दिनों के महाआयोजन में लगभग 250 समिति के सदस्य एवम परिजन,समाज सेवी एवम कर्मचारी 24 घंटे सतत सेवा प्रदान करेंगे। इस अवसर पर सरपंच श्री इसराइल ,विजय अग्रवाल ,राजेश शर्मा ,उज्जयिनी सेवा समिति के वरिष्ठ मार्गदर्शक प्रकाश चितौड़ा अध्यक्ष ओम अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष नोतन चेतनानी,सचिव मुरली तोतला, पंचक्रोशी महाप्रसाद भोजन सेवा प्रमुख गोविंद खंडेलवाल,सह प्रमुख विश्वजीत सिंह राठौड़ ,सह प्रमुख राम बाबू गोयल पंचक्रोशी पड़ाव प्रमुख कैलाश अग्रवाल , पड़ाव प्रमुख निरंजन माहेश्वरी,श्याम माहेश्वरी,अनिल श्रीवास्तव ,राजू राजवानी ,जगदीश शर्मा, ओम जोशी,दिनेश यादव,दिलीप भावसार,जितेंद्र नगर,कमल शर्मा , गौरव जोशी ,धर्मेंद्र जायसवाल ,दीपक जैन विष्णु शर्मा आदि कई समाजसेवी गण उपस्थित थे उक्त जानकारी समिति संयोजक घनश्याम पटेल ने दी।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे