मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद शासन विकासखंड घटिया जिला उज्जैन, के जनपद पंचायत के सभागृह में भारत रत्न भीमराव अंबेडकर के जयंती के उपलक्ष में व्याख्यान माला रखी गई जिसमे जल संचय जलाभिषेक अभियान इसमें ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां, नवांकुर संस्थाएं सीएमसीएलडीपी छात्र। सामाजिक कार्यकर्ता एवं, व्यवसाय संगठन उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत रूप से दीप प्रज्वलन कर बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर पर माल्या अपर्ण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजिक कार्यकर्ता संतोष जी जैन , ने की प्रकाश चन्द्र बाली , पूर्व सरपंच श्री कालू बाबा ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदीश नारायण त्रिवेदी, जी भाजपा के वरिष्ठ नेता व मुख्य वक्ता के रूप अशोक जी पोरवाल, रहे आपने अपने उदबोधन में कहा की,। मीरा बाई ने रविदास जो को अपना गुरु बना लिया था भगवान राम ने भी सभी वर्ण सभी जाति पाती के लोगो एकता के सूत्रों में बांधने का कार्य किया सभी जाति धर्म सभी सगठनों को साथ लेकर समग्र विकास की बात कही आपने कहा की बाबा साहेब ने अनेक कुरीतियों समाप्त कर समाज मे फैली अनेक विकारों व विकृतियों के निवारण के बाबा साहेब ने कदम उठाए
मुख्य अतिथि श्री त्रिवेदी द्वारा जल संरक्षण विषय परबोलते हुवे कहा कि विशेष कर ग्रामीण अंचल में जल सवर्धन की महती आवश्यकता है, माननीय अतिथियों ने कहा कि बाबा साहब भी चाहते थे कि ग्रामीण क्षेत्र में जल संवर्धन का कार्य विशेष रूप से होना चाहिए जिससे गरीब जनता का आय में वृद्धि हो उनका जीवन स्तर उच्च स्तर पर हो तथा पर्यावरण पर्यावरण की सुरक्षा भी होगी
विकासखंड समन्वयक विकासखंड समन्वयक श्रीमती मीना त्रिवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आने वाले 2 माह में जन अभियान परिषद से संबंध ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अपने अपने गांव में जल संवर्धन के लिए छोटे-छोटे तालाबों का निर्माण जल संचय हेतु प्रयास करेंगे
इस अवसर पर सीएमसीएलडीपी के पूर्व छात्र उपस्थित थे जिन्होंने अपने 3 वर्षों के सामाजिक कार्य के अनुभव सभी के बीच में साझा करें जिसमें विशेष अवसर सोशल ऑडिट या सामाजिक अन्य गतिविधियों में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ व सभी के बीच उन्होंने प्रस्तुत किए कार्यक्रम का संचालन श्री कैलाश यादव ने किया आभार आभार परामर्शदाता रचना शर्मा ने माना
2022-04-14