*श्री महाकालेश्वर भगवान की प्रात:कालीन भस्मार्ती में हुए सम्मिलित जम्मू कश्मीर के राज्यपाल*
उज्जैन 14 अप्रैल 2022। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल श्री मनोज सिन्हा अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंकर श्री महाकालेश्वर भगवान की प्रात:कालीन भस्मार्ती में सपरिवार सम्मिलित हुए तथा भस्मार्ती उपरांत श्री महाकालेश्वर भगवान का पूजन अभिषेक किया। पूजन पं. महेश पुजारी द्वारा संपन्न कराया गया।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से एस.डी.एम. श्री संजीव साहू तथा मंदिर के सहायक प्रशासक श्री प्रतीक द्विवेदी द्वारा स्मृति चिन्ह, प्रसाद व दुपट्टा भेंट कर सम्मान किया गया।