*कर लो दर्शन और अभिनंदन जो आधार हमारे* ,
*आशीष अनुग्रह ले लो ये नीव के पत्थर हमारे*।
(नीव के पत्थरों का अभिनंदन किया गया।
गायत्री शक्तिपीठ उज्जैन को शांतिकुंज हरिद्वार के मिनिट माडल के रूप में विकसित किया जाएगा)
गायत्री शक्तिपीठ उज्जैन के 40 वें स्थापना दिवस 15 मार्च2022 मंगलवार को गायत्री शक्तिपीठ पर 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति के बाद वरिष्ठ परिजनों नीव के पत्थर के रूप अभिनंदन में किया गया। ऐसे जिले भर से 44 परिजनों को आमंत्रित किया गया था जो 75 वर्ष से अधिक के हो चुके हैं, और सन 60, 70, 80 के दशक से मिशन का काम कर रहे हैं। शांतिकुंज हरिद्वार से वंदनीया शैल दीदी का संदेश लेकर आए मध्यझोन और शक्ति पीठ प्रकोष्ठ के समन्वयक श्री योगेंद्र गिरी जी भाई साहब ने इन सभी ने विषम परिस्थितियों में मिशन को आगे बढ़ाने के सराहनीय कार्य की वंदना में शांतिकुंज की ओर से अभिनंदन किया। आपने कहा कि नींव के पत्थरों की मेहनत से ही मंदिर के कंगूरे दमकते है।यह सब हमारे आधार हैं,आप लोगों का सम्मान करने का सौभाग्य हमें दिया इसके लिए आपको बारम्बार प्रणाम करते हैं। इनमें श्रीमती चंद्रा शर्मा, श्री कालीचरण श्रीवास्तव, श्रीहरिओम दयालु, श्रीमती शकुंतला देवी शर्मा , श्री जगदीश चंद्र श्रीवास, श्रीमती शकुंतला श्रीवास, श्री पहलाद सिंह वोराना ,श्री श्रीकृष्ण कपूर , श्रीमती सुमित्रा कपूर, श्री शिवनारायण शर्मा , श्री हरि नारायण पाटीदार, श्रीमती मनोरमा शर्मा, डॉ. मधुसूदन व्यास ,श्री नारायण शर्मा श्री बाबूलाल विश्वकर्मा , श्री प्रवीण राठौर , श्रीमती गीता राठौर, श्री रमेश चंद्र स्वर्णकार , श्री ब्रज नारायण श्रीवास्तव, श्री कुंज बिहारी सहगल , श्री शोभाराम पाटीदार , श्री रामचरण देथलिया, श्री कृष्ण कांत गुप्ता, श्री राम दास बैरागी , श्री मदनलाल भावसार , श्री राम सिंह ठाकुर शामिल थे।
साथ ही गायत्री शक्तिपीठ उज्जैन पर 2003 से उपक्षोन समन्वयक के रुप में सेवाएं देने वाले शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधियों श्री नारायण प्रसाद शर्मा, स्वामी श्री शर्मा के एन गिरी , श्री पुरुषोत्तम दुबे, श्री महाकालेश्वर जी श्रीवास्तव, श्री राकेश कुमार गुप्ता ,श्री दामोदर प्रसाद लवानिया को शाल श्रीफल देकर अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
गायत्री शक्तिपीठ स्थापना के 40 वर्ष की पूर्ण होने पर परिजनों ने अगले 4 वर्षों में 2026 तक इसे पूर्ण रूप से जन जागृति केंद्र के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया, यहां से शांतिकुंज हरिद्वार की अधिकांश गतिविधियों का संचालन होने लगेगा।
यज्ञ के साथ करीब 40 लोगों ने गायत्री महामंत्र की दीक्षा ली।
बुधवार को सुबह 10 से सांय 4बजे तक उज्जैन उपझोन के जिला एवं तहसील समन्वयकों की गोष्ठी होगी । इसमें इस वर्ष के कार्य योजना के क्रियान्वयन पर चर्चा की जाएगी।
2022-03-15