Featured Video Play Icon

उज्जैन 1 मार्च की रात्रि 8 बजे के बाद ही श्रद्धालुओं को दीपोत्सव का अवलोकन कर सकेंगे कलेक्टर आशीष सिंह

Listen to this article

1 मार्च को रात्रि 8 बजे के बाद ही श्रद्धालु दीपोत्सव का अवलोकन कर सकेंगे

उज्जैन 28 फरवरी। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बताया कि शिव ज्योति अर्पणम महोत्सव के तहत रामघाट, दत्त अखाड़ा घाट, नृसिंह घाट, सुनहरी घाट आदि स्थानों पर कुल 13 लाख दीप प्रज्वलित किये जायेंगे। दीप प्रज्वलित करने एवं इसकी तैयारियों को लेकर एक मार्च की रात्रि 8 बजे तक घाटों पर पहुंचने वाले मार्गों को अवरूद्ध किया जायेगा। दर्शनार्थी एवं श्रद्धालु शिव ज्योति अर्पणम महोत्सव का अवलोकन रात्रि 8 बजे के बाद घाटों पर पहुंचकर कर सकेंगे। कलेक्टर ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे रात्रि 8 बजे के बाद ही घाटों की ओर पहुंचे, जिससे उन्हें कोई असुविधा न हो।दीपोत्‍सव की तैयारियों के कारण 28 फरवरी की दोपहर 12 बजे से भूखी माता एवं कर्कराज घाटों पर ही स्नान होगा

उज्जैन 28फरवरी। ‘शिव ज्योति अर्पणम’ कार्यक्रम एक मार्च को महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित किया जाना है। इस अवसर पर शिप्रा तट के विभिन्न घाटों पर 13 लाख दीप जलाने की व्यवस्था की जायेगी। वृहद व्यवस्थाओं के कारण 28 फरवरी की दोपहर 12 बजे से एक मार्च तक श्रद्धालु भूखी माता घाट एवं कर्कराज घाट पर ही स्नान का लाभ ले सकेंगे, अन्य घाटों पर स्नान की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पायेगी। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने सभी श्रद्धालुओं से इस सम्बन्ध में सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि स्नान करने के इच्छुक सभी श्रद्धालु भूखी माता एवं कर्कराज घाट पर जाकर स्नान का लाभ लें।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे