विधाभारती मालवा के प्रशिक्षण शैक्षिक अनुसंधान केन्द्र प्रांतीय कार्यालय साम्राट विक्रमादित्य भवन के लोकार्पण का पूर्णतः की ओर

Listen to this article

*विद्या भारती मालवा के प्रशिक्षण, शैक्षिक अनुसंधान केन्द्र प्रांतीय कार्यालय ‘‘साम्राट विक्रमादित्य’’ भवन के लोकार्पण का पूर्णतः की ओर*

उज्जैन। अखिल भारतीय विद्या भारती द्वारा संचालित विद्या भारती मालवा के प्रशिक्षण, शौक्षिक अनुसंधान केन्द्र एवं प्रांतीय कार्यालय ‘‘सम्राट विक्रमादित्य भवन’’ का लोकार्पण दिनांक 22/02/2022 को समय अपराह्न 3.00 बजे स्थान ‘‘सम्राट विक्रमादित्य भवन’’ चिन्तामण गणेश मंन्दिर मार्ग, महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान के सामने उज्जैन में किया जायेगा। जिसका लोकार्पण का कार्य अपनी पूर्णतःकी ओर है।
सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा के भवन निर्माण समिति के सहंसयोजक एवं प्रादेशिक सचिव ग्राम भारती मालवा के श्री सौभाग्य सिंह जी ठाकुर ने बताया कि चितांमण गणेश मंदिर मार्ग पर बने इस ‘‘सम्राट विक्रमादित्य भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख प. पु. सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी, के करकमलों तथा श्री श्री 108 श्री महंत श्यामगिरी जी महाराज (राधे-राधे बाबा) तथा श्री पवन जी सिंघानिया (मैनेजिंग डायरेक्टर, मोयरा सरिया, इन्दौर) विशेष अतिथि एवं श्री डी. रामकृष्ण राव जी (अखिल भारतीय अध्यक्ष, विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान) की अध्यक्षता में होगा। यहा *‘‘सम्राट विक्रमादित्य* भवन विद्यार्थियों का भविष्य संवारने, आधुनिक शिक्षा के साथ भारतीय संस्कार देनेे के उद्देश्य से विद्या भारती मालवा द्वारा बनाए गए। इस प्रशिक्षण, शैक्षिक अनुसंधान केन्द्र प्रांतिय कार्यालय में सम्पूर्णं प्रांत से नगरीय शिक्षा, ग्रामिण शिक्षा, सेवा शिक्षा एवं जनाजातीय क्षेत्र की शिक्षा के शिक्षक -शिक्षिकाओं के साथ कार्यकर्ताओं प्रशिक्षण प्राप्त करने आएंगे। इस लोकार्पण कार्यक्रम में कोराना गाईड लाईन/प्रोटोकाल का पालन करते हुवे अपेक्षित अतिविशिष्ट, विशिष्ठ, आंमत्रित अतिथि एवं पत्रकार ही प्रवेशिका के साथ आमत्रित किये गये है।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे