दीपोत्सव की हुई रिहर्सल : दीप हुए प्रज्वलित
श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूरे उत्साह से चल रही महाशिवरात्री – दीपोत्सव की तैयारियों में टीम महाकाल व हरिओम जल अर्पण की महिलाओं के संयुक्त तत्वावधान में अन्नक्षेत्र स्थित मंदिर में लगभग 300 दीप प्रज्वलित कर पर्व की तैयारियों का अभ्यास किया गया. मंदिर अधिकारी गण श्री जूनवाल, श्री द्विवेदी, श्री उदेनिया व आर के तिवारी के साथ ही हरिओम जल मंडल की सदस्याओं ने योजनाबद्ध दीप प्रज्वलित किये. श्री जूनवाल ने कहा कि हज़ारों दीप एक साथ प्रकाशित हों इस हेतु विभिन्न टीमें बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है. जनसहयोग की पराकाष्ठा के फलस्वरूप तन-मन-धन से सभी उत्साहित होकर सहयोग कर रहे हैं.
दीप काफी देर तक लगातार प्रकाशित हों यह सुनिश्चित कर रहे हैं.
2022-02-19