केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने महाकाल के दर्शन किए
उज्जैन । केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री श्री भागवत करण में उज्जैन प्रवास के दौरान महाकाल मंदिर आए । केंद्रीय मंत्री ने सपत्नीक बाबा महाकाल का दर्शन पूजन किया । मंत्री जी के साथ शहर भाजपा महामंत्री श्री विशाल राजोरिया उपाध्यक्ष पंडित बुद्धि विलास उपाध्याय आदि मौजूद थे।
दर्शन के उपरांत परंपरा अनुसार सहायक प्रशासक श्री मूलचंद जुनवाल कर प्रभारी सत्कार राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने स्वागत कर बाबा का प्रसाद चित्र व दुपट्टा भेट किया। सहायक प्रशासक श्री जूनवाल ने उन्हें मन्दिर में चल रहे निर्माण कार्यो की विभिन्न प्रकल्पों की जानकारी दी।