उज्जैन भाजपा अजा मोर्चा का रविदास कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री विधायक ने की रविदास मदिंर मे साफ-सफाई

Listen to this article

*भाजपा अजा मोर्चा का रविदास जयंती पर सात दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ*

*मंत्री, विधायक ने की रविदास मंदिर में साफ सफाई*

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले सात दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत रविदास मंदिर की साफ सफाई से हुई ।
भाजपा अजा मोर्चा नगर अध्यक्ष मनोज मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ कैलाश जाटव के निर्देशानुसार संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर दिनांक 13 से 19 फरवरी 2022 तक सात दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न आयोजन किए जाएंगे । जिसमें मंदिरों में साफ-सफाई, संतों का सम्मान, रविदास जयंती पर पूजन अर्चन, बस्तियों में केंद्र एवं राज्य शासन की योजना का प्रचार प्रसार एवं संगोष्ठी का आयोजन किया जावेगा सात दिवसीय कार्यक्रम अंतर्गत अजा मोर्चा नगर (जिला) उज्जैन द्वारा भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी के नेतृत्व में म.प्र. शासन में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, पूर्व मंत्री एवं विधायक पारस जैन द्वारा रविदास मंदिर में साफ सफाई एवं माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश टटवाल, सत्यनारायण खोईवाल, सुरेश गिरी, जगदीश पांचाल, सुरेश कुसुमरिया, भगवानदास गिरी, सुशीला जाटवा, अनिल सिंदल, सुनील चावंड, कमल कांत राजोरिया, मंडल अध्यक्ष परेश कुलकर्णी, जितेंद्र कुमावत, राजकुमार बंसीवाल, गोपाल कनोदिया, दुर्गेश मालवीय, शानू मेहता, जितेंद्र परमार, दिलीप गांगोलियां, सुशील वाडिया, विशाल राठौर, विकास मालवीय, भगवान मालवीय, विजय भाटी, लखन जाटव, रुपेश जाटवा, राकेश मालवीय, राहुल डागर सहित मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थिति थे ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे