Featured Video Play Icon

उज्जैन महाकाल मंदिर विस्तारीकरण योजना के तहत स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट द्वारा महाकाल मंदिर का विस्तारीकरण का फर्स्ट फेस का कार्य शिवरात्रि से पुर्व होना असम्भव होता दिख रहा है।

Listen to this article

महाकाल मंदिरविस्तारीकरण योजना की भव्यता की एक झलक*
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत महाकाल मंदिर विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है जिसमें हरी फाटक ब्रिज की चौथी भूंजा जो जयसिंह पुरा तथा चार धाम मंदिर पहुंच मार्ग पर उतरती है, यहां पर स्थित त्रिवेणी संग्रहालय के समीप महाकाल मंदिर प्रवेश हेतुनया भव्य द्वार बनकर तैयार हो रहा है,
यहीं पर समीप करीब ढाई हजार वाहनों की क्षमता वाली पार्किंग का निर्माण भी जोरों से चल रहा है,,ब्रिज की चौथी भूंजा सेसटक
के जयसिंह पुरा,चारधाम,बेगम बाग से सटा हुआ क्षेत्र तथा आगे चलकर रूद्र सागर,हरसिद्धि मंदिर चौराहा, भारत माता मंदिर आदि क्षेत्र मैं भव्य सुंदरता,,,प्राचीनतम संस्कृति,मूर्तियां आकर्षक नक्काशी,भव्य द्वार काम अभी तेजी से चल रहा है,रंग रोगन, फर्निशिंग के पश्चात महाकाल विस्तारीकरण क्षेत्र देखते ही बनेगा
हालांकि मुख्यमंत्री की मंशा है कि फर्स्ट फेस का कार्य शिवरात्रि से पूर्व हो जाए,परंतु अभी वर्तमान स्थिति देखकर यह थोड़ा मुश्किल लग रहा है,,खेर कार्य में जल्दबाजी की बजाय मजबूती,सुंदरता मायने रखता है,क्योंकि इतना बड़ा क्षेत्र में विस्तारीकरण आने वाली कई पीढ़ियों के लिए लाभप्रद होगा,वही उज्जैन की धर्म प्रेमी जनता एवं देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को आकर्षक सुंदरता और सुविधाएं भी इस निर्माण से मिलेगी,इसमें कोई संदेह नहीं,,,

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे