*उज्जैन पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की गई कॉम्बिग गश्त*।
*शहर के समस्त थानो द्वारा गश्त के दौरान लगभग 146 वारंटियों के वारंट कराए गए एवम् गुंडे बदमाशों को किया गया चैक*।
*वाहनों की चैकिंग एवं संदिग्धो से की गई सख्ती से पूछताछ*।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *श्री अमरेंद्र सिंह* , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) *श्री आकाश भूरिया* के मार्गदर्शन में शहर/देहात में अपराधों की रोकथाम एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार हिस्ट्रीशीटर, गुंडे एवं बदमाशों, जिलाबदर आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु शहर/देहात के समस्त थाना प्रभारीगणों को लगातार निर्देशित किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में शहर/देहात के समस्त वरिष्ठ अधिकारीगणों की मीटिंग ली गई व कॉम्बिंग गश्त करने हेतु आदेशित किया गया। कॉम्बिंग गश्त के दौरान भारी संख्या में स्थाई व गिरफ्तारी वारंट तामील कराए गए एवं शहरीय समस्त थानों द्वारा जिला बदर,रासुका, हिस्ट्रीशीटर, गुंडे बदमाशो को भी चैक किया गया।समस्त थाना क्षेत्रों के अधिकारी/कर्मचारी द्वारा की गई कॉम्बिंग गश्त में *11 स्थाई वारंट एवं 31 गिरफ्तारी वारंट, 52 जमानती वारंट एवं 52 समंस वारंट समेत कुल 146 वारंट की तामिली* की गई।
साथ ही शहर में अवैध रुप से शराब क्रय-विक्रय, परिवहन, व विनिर्माण करने, गैरकानुनी रुप से जुऑ/ सट्टा चलाने वाले गुण्डा-बदमाशो, द्वारा अवैध गतिविधिया संचालित करने व क्षेत्र में अपराध कारित करने वाले *05 जिलाबदर ,58 हिस्ट्रीशीटर, 51 गुंडे बदमाशो की चैकिंग की गई* । व शहर की समस्त झुग्गी झोपड़ियां,ग्राउंड,पार्क आदि व रात्रि गश्त व प्रभात गश्त अधिकारियों द्वारा शहर के दीगर जिलों से लगी सीमाओं पर वाहन चेकिंग लगाई गई व *149 वाहन भी चैक किए गए* एवं संदिग्ध पाए गए व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की गई।