उज्जैन में बुथ विस्तारक योजना के संभाग प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा पहुचे बूथों पर संभाग प्रभारी ने ली बूथ समिति सदस्यों की उपस्थिति

Listen to this article

*बुथ विस्तारक योजना के संभाग प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा पहुंचे बुथों पर*

*संभाग प्रभारी ने ली बूथ समिति सदस्यों की उपस्थिति*

भाजपा की बुथ विस्तारक योजना का कार्य नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी के नेतृत्व में प्रत्येक बुथों पर शुरू हो चुका है और बूथ स्तर पर बुथ विस्तारक पहुंच रहे हैं वहीं अब संभाग के प्रभारी भी जमीनी स्तर पर कैसा काम चल रहा है यह देखने पहुंच रहे हैं । आज बुथ विस्तारक योजना के संभाग के प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आलोक शर्मा वार्डों के बुथों पर पहुंचे और बूथ समिति सदस्यों की उपस्थिति दर्ज की ।

बुथ विस्तारक योजना के जिला प्रभारी श्री सत्यनारायण खोईवाल ने बताया कि उज्जैन उत्तर विधानसभा व दक्षिण विधानसभा के सभी 491 बुथों पर बुथ डिजिटलीकरण का कार्य जारी है । इसी कड़ी में विस्तारक योजना के संभाग प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आलोक शर्मा वार्ड 25 के बूथ क्रमांक 211, वार्ड 44 के बुथ क्र. 127, वार्ड 37 में बुथ क्र. 54  की बैठक में शामिल हुए व बुथ विस्तार योजना हेतु सुझाव कार्यकर्ताओं को दिए साथ ही उन्होंने  समितियों में क्या कार्य हुए इसकी जानकारी ली और सभी सदस्यों की उपस्थिति भी ली और आगे भी इसी प्रकार काम सुचारू रखने की अपील की । इसी कड़ी में में वार्ड 42 के बुथों पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कार्यकर्ताओं से बुथ विस्तारक योजना के संबंध में अपने विचार साझा किए । वार्ड 25 में विधायक श्री पारस जैन ने विस्तारक के रूप में कार्य किया । बुथ विस्तारक योजना के तहत नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महामंत्री श्री विशाल राजोरिया, संजय अग्रवाल, विस्तारक श्री सुरेश गिरी, जगदीश पांचाल, आनन्दसिंह खींची, श्री सुभाष डोडिया, श्री राकेश पंड्या, पूर्व पार्षद योगेश्वरी राठौर, मंडल विस्तारक, बुथ विस्तारक सहित अनेक कार्यकर्ता अपने अपने बुथों पर कार्य कर रहे हैं ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे