थाना महाकाल पुलिस द्वारा चाइना डोर विक्रेता आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज*।*आरोपी से 50 चकरी चायना डोर कीमती लगभग 30,000 रुपए जप्त करने में सफलता हासिल की।

Listen to this article

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सतेन्द्र कुमार शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमरेन्द्र सिंह, नपुअ कोतवाली पल्लवी शुक्ला के निर्देशन में चायना डोर की धरपकड का अभियान लगातार जारी है इसी क्रम में आज चायना डोर चैकिंग के दौरान थाना महाकाल पुलिस द्वारा इंदौर गेट से एक व्यक्ति के कब्जे से प्रतिबंधात्मक अवैध चायना डोर (नायलोन डोर) की 50 चकरी चायना डोर जप्त करने में सफलता हासिल की।
कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला उज्जैन द्वारा दिनांक 16.12.21 को आदेशित किया गया है कि उज्जैन शहर में कोई भी व्यक्ति पतंग बाजी में ना तो नायलोन डोर (चायना डोर) का निर्माण करेगा, ना ही विक्रय करेगा, ना ही उपयोग करेगा ना ही भण्डारण करेगा। मकर संक्रांति पर्व पर पतंग बाजी हेतु ऐसी डोर का क्रय विक्रय एवं निर्माण किया जावे जिससे किसी भी व्यक्ति पशु पक्षीयो को किसी भी प्रकार की शारिरीक क्षति ना हो । उक्त आदेश के अंतर्गत उज्जैन जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमान सतेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार अवैध चायना डोर बैचने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध लगातार सर्चिंग व कार्यवाही की जा रही है। आज थाना महाकाल पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि इंदौर गेट पर एक व्यक्ति अपने पास दो प्लास्टिक की बोरी में बर कर चायना डोर विक्रय करने के लिये खड़ा है। पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए इंदौर गेट तिराहे से एक व्यक्ति को दो प्लास्टिक के बोरे में अवैध चायना डोर लिये हुए पकड़ा गया एवं उसके बोरो में कुल 50 चायना डोर की चकरी अवैध रूप से पाई गई। मौके पर चायना डोर की 50 चकरीयाँ जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र.35/22 धारा 188 भादवि का अपराध पंजीबद्द किया गया है।

सराहनीय भूमिका निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम, उनि बल्लू मण्डलोई, उनि अनिल ठाकुर . आर. 1593 देवेन्द्र पाण्डे, आर.649 संजय शर्मा, थानामहाकाल पुलिस टीम

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे