उज्जैन पुलिस द्वारा नशाखोरों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक ड्रग पेंडलर गिरफ्तार । मुहिम के तहत थाना नीलगंगा पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए अब तक 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार |
आज दिनांक 13.01.2022 को आरोपी दिलीप सिंह पिता शिव सिंह निवासी ग्राम घाटाखेड़ी जिला झालावाड़ राजस्थान के कब्जे से नीलगंगा पुलिस द्वारा स्मैक पावडर 60 ग्राम किमती लगभग 6,00,000/- रुपये की जप्त गयी
पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन श्री संतोष कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन-2) श्री रविन्द्र वर्मा सिंह (भा.प.से.), नगर पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीलगंगा श्री तरुण कुरील के नेतृत्व में, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु अभियान स्तर पर लगातार एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है. इसी तारतम्य में
घटना का संक्षिप्त विवरण –
थाना नीलगंगा पर दिनांक 12.01.22 को सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक लालपुल छोटी रपट के पास रोड़ पर चोरी छिपे अवैध रूप से स्मैक पावडर के टोकन (पुडिया बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंच कर देखा तो पाया कि एक युवक उम्र करीब 22 साल जो पुलिस बल को देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया व तलाशी के दौरान आरोपी के पास से स्मैक पावडर 60 ग्राम (किमती लगभग 06 लाख रुपये) का कब्जे में रखने का पाया जाने से आरोपी का कृत्य धारा 8/21 NDPS एक्ट के अन्तर्गत अपराध की श्रेणी का होने से थाना नीलगंगा पर अपराध क्र. 21/2022 का दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त आरोपी को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर अन्य ड्रग स्मग्लर की जानकारी प्राप्त की जाकर उनके विरुद्ध भी सख्त कार्यवाही की जावेगी।
अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध अभियान में नीलगंगा थाना पुलिस द्वारा अबतक विशेष अभियान के तहत मादक पदार्थ तस्कर के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 09 प्रकरणों में कुल 15 आरोपियों के पास से स्मैक पावडर 189 ग्राम (किमती लगभग 20 लाख रुपये) एवं चरस 135 ग्राम (किमती लगभग 1.50 लाख रुपये) जब्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है।
गिरफ्तारशुदा आरोपी से उज्जैन के अन्य ड्रग पैडलर व सप्लायर की चैन का खुलासा हुआ है जिसके संबंध में बारीकी से पूछताछ की जा रही है।
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी नीलगंगा श्री तरण कुरील, उनि जितेन्द्र सोलंकी, उनि अल्केश डांगे, उनि ऋतु सिकरवार, प्रआर. दिग्विजय सिंह, प्रआर राहुल कुशवाह, प्रआर. नरेन्द्र पाटीदार, प्रआर. जितेन्द्र गिरनारी आर. राघव गुर्जर, आर. प्रकाश मईडा, आर. मनोज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।