उज्जैन भाजपा अजा मोर्चा का धरना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सुरक्षा को लेकर पंजाब की काग्रेस सरकार द्वारा किए बर्ताव के विरोध में भाजपा अजा मोर्चा जिला ग्रामीण द्वारा आज सोमवार को टावर चोक पर स्थित बाबा अम्बेडकर की प्रतिमा के पास धरना दिया गया। धरना प्रदर्शन सासंद अनिल फिरोजिया जी के नेतृत्व में किया गया जिसमें शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के भाजपा अजा मोर्चा के कायकर्ता उपस्थित थे

Listen to this article
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने विरोध स्वरूप दिया मौन धरना
विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के काफिले को रोकने एवं षड्यंत्र के तहत सुरक्षा में गम्भीर संकट खड़ा करने वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ उज्जैन नगर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा भाजपा नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी व मोर्चा नगर अध्यक्ष श्री मनोज मालवीय के नेतृत्व में टॉवर चौक स्थित अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर मौन धरना दिया गया । मोर्चा उपाध्यक्ष दीपक डोरवाल ने बताया कि इस दौरान उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सत्यनारायण जटिया, पूर्व महापौर मदनलाल ललावत, अजा मोर्चा प्रदेश महामंत्री भगवान परमार, उपाध्यक्ष मुकेश टटवाल, नगर मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा, सह मीडिया प्रभारी राकेश पंड्या, सुरेश गिरी,  प्रभुलाल जाटवा, भगवानदास गिरी, जयप्रकाश जूनवाल, सुशीला जाटवा, प्रेमलता बैंडवाल सुरेखा तवर, शीला मरमट, अनिल सिंदल, मांगू पहलवान, सुरेंद्र मैहर, योगेश सांगते, गौरीशंकर राजकुमार पटेल, मुकेश मालवीय, बाबूलाल नरवले, आदर्श मकवाना, पुरुषोत्तम मालवीय, दुर्गेश मालवीय, गोपाल कन्नोदिया, विशाल राठौर, गजेंद्र हीरवे, कमल कांत राजोरिया, मुकेश बारोड़, रुपेश जाटवा, राकेश मालवीय, जितेंद्र बिहानिया, गुलाब भंडारी, सुरेश कुसुमरिया सहित मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।भाजपा युवा मोर्चा द्वारा विरोध स्वरूप बनाई गई मानव श्रृंखला
प्रधानमंत्री का रास्ता रोकना पंजाब की कांग्रेस सरकार का षड्यंत्र – श्री फिरोजिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रास्ता रोककर उनकी हत्या की साजिश पंजाब की कांग्रेसी सरकार ने रची थी लेकिन वह एसपीजी की समझ से फेल हो गई ।  यह बात आज भाजयुमो नगर द्वारा आयोजित टावर पर मानव श्रृंखला में सांसद अनिल फिरोजिया ने कही । आपने कहा प्रधानमंत्री का इस तरह रास्ता लोकतंत्र में पहली बार रोका गया है और वह भी उस जगह जहां से पाकिस्तान की सीमा मात्र २५ किलोमीटर दूर थी ऐसे में प्रधानमंत्री के साथ कुछ भी हरकत हो सकती थी इसी के विरोध में पूरी भाजपा देशभर में आंदोलन कर रही है उसी कड़ी में आज टावर पर या मानव श्रृंखला आयोजित की गई है जिसमें भाजयुमो के कार्यकर्ताओं सहित भाजपा के भी पदाधिकारी मौजूद है ।
मानव श्रृंखला में नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता से कांग्रेस डरी हुई है और वह चुनाव में मोदी को टक्कर नहीं दे पा रही है इसलिए इस प्रकार के कृत्य करके प्रधानमंत्री को प्रभावित करना चाहती है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूरी भाजपा खड़ी है और पूरे देश के कार्यकर्ताओं के साथ है । इसीलिए पूरे देश में इस घटना के विरोध में आंदोलन किए जा रहे हैं ।
मानव श्रृंखला में नगर अध्यक्ष भाजयुमो अमय आप्टे ने कहा कांग्रेस का इतिहास ही षड्यंत्र का इतिहास और जनसंघ से लेकर अब तक कांग्रेस पार्टी भाजपा के नेताओं को ऐसे ही हमले की साजिश करती आई है इसी के विरोध में आज मानव श्रृंखला आयोजित की गई है।  जिसमें युवाओं ने इस घटना का पुरजोर विरोध किया है टावर पर आज भाजयुमो के कार्यकर्ता भाजपा के झंडे और तख्तियां लेकर खड़े थे जिन पर नारे लिखें हुए थे । इस दौरान  नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, पूर्व सांसद डॉ सत्यनारायण जटिया, वरिष्ठ नेता रूप पमनानी, दिनेश जाटवा, श्री अमय आप्टे, श्री जयंत राव गरूड़, योगेश सांगते, अमय शर्मा , गौरव पटवा सहित युवा मोर्चा के नगर पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे । जानकारी सहमीडिया प्रभारी राकेश पंड्या ने दी ।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे