उज्जैन महाकाल पुलिस द्वारा धर मे काम करने वाली महिला चोर को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका चांदी के जेवर व नगदी 38000/-रुपये बरामद करने सफलता प्राप्त की है।

Listen to this article

पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
शहर श्री अमरेन्द्र सिंह नपुअ कोतवाली पल्लवी शुक्ला के निर्देशन में अपराधियो की धरपकड का अभियान लगातार जारी है इसी क्रम में थाना महाकाल पुलिस द्वारा घर में काम करने वाली महिला चोर को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका चांदी के जेवर व नगदी 38000/- रुपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है।
दिनांक-22.11.2021 को फरियादी दिनेश शर्मा पिता सदाशिवजी शर्मा
उम्र 65 साल नि. 80 सिंहपुरी चौक उज्जैन ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया की मैं सिंहपुरी उज्जैन में रहता हूँ। महाकाल मंदिर में पूजारी हूँ। मैने अपने घर की साफ सफाई व कपडे धोने के लिये तीन महिलाओ को काम पर रखा है। जिसमें कमलाबाई दिनांक 14.11.21 से मेरे यहाँ झाडू पौंछा व सफाई के काम करने के लिये रखा था। जब से कमला बाई मेरे घर पर काम कर रही है तब से मेरे घर से दो चाँदी की रुद्राक्ष की माला, दो चाँदी के सिक्के, दो जोड़ चाँदी के नाग नागिन, महिलाओ के लाख के चूडे, नकली माता जी का हार व माला, नगदी- लगभग 38000/- रुपये चोरी हो गये है। आज मुझे मेरे पत्नी ने बताया कि कमला बाई जब से घर पर काम कर रही है तब से घर से सामान की चोरी हो रही है। मुझे शंका है कि मेरे घर से जो सामान व नगदी गई है जो मेरे यहाँ काम करने वाली महिसा कमला बाई नि. ग्राम रातडिया उज्जैन की चुरा कर ले गई है। मेरी पत्नी व्दारा आज बताने पर रिपोर्ट की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक-876/21 धारा 381 भादवि का आरोपीया कमला बाई के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया दौराने विवेचना पुलिस टी म द्वारा आरोपीया कमला बाई से पूछताछ कर चोरी गया मनुका दो चाँदी की रुद्राक्ष की माला, दो चाँदी के सिक्के, दो जोड चाँदी के नाग नागिन, महिलाओ के लाख के चूडे, नकली माता जी का हार व माला, नगदी- लगभग 38000/- रुपये बरमाद किये गये।
सराहनीय भूमिका निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम, उनि सोना कुंवर, सउनि अशोक गुप्ता, आर. 685 शशांक, आर. 67 पंकज कुट्टे, आर. राधा परवार महाकाल पुलिस टीम

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे